नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


प्रारंभिक परीक्षा

एंटी-पर्सनल लैंडमाइन्स कन्वेंशन

  • 22 Nov 2024
  • 4 min read

स्रोत: एलएम

चर्चा में क्यों?

हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका ने यूक्रेन को एंटी-पर्सनल लैंडमाइंस भेजने को मंज़ूरी दे दी है जो एंटी-पर्सनल लैंडमाइंस कन्वेंशन, 1997 के तहत प्रतिबंधित हैं। 

  • एक अन्य घटनाक्रम में अमेरिका ने यूक्रेन को आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम (ATACMS) की आपूर्ति की है, जिससे रूसी क्षेत्र के अंदर लक्ष्यों को लक्षित किया जा सकता है।

एंटी-पर्सनल लैंडमाइंस कन्वेंशन, 1997 क्या है?

  • परिचय: यह एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता है जिसका उद्देश्य एंटी-पर्सनल बारूदी सुरंगों के उपयोग, उत्पादन, भंडारण एवं हस्तांतरण को रोकना करना है।
    • इसे आमतौर पर ओटावा कन्वेंशन या एंटी-पर्सनल माइन बैन संधि के रूप में जाना जाता है।
  • 18 सितम्बर 1997 को ओस्लो में अंतर्राष्ट्रीय एंटी-पर्सनल लैंडमाइंस पूर्ण प्रतिबंध पर राजनयिक सम्मेलन द्वारा इसे अपनाया गया तथा 1 मार्च 1999 को इसे लागू किया गया।
  • क्षेत्राधिकार: इसके तहत एंटी-पर्सनल लैंडमाइंस पर प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन एंटी-व्हीकल बारूदी सुरंगों को इसके दायरे में नहीं लाया गया है।
  • सदस्यता: इस कन्वेंशन पर 133 देशों ने हस्ताक्षर किये हैं। वर्तमान में इसके 164 देश भागीदार हैं।
    • अमेरिका, रूस और भारत इस समझौते के पक्षकार नहीं हैं। यूक्रेन इसका हस्ताक्षरकर्त्ता है।

एंटी-पर्सनल लैंडमाइंस

  • बारूदी सुरंगें विस्फोटक होती हैं जिन्हें जमीन में छिपाकर रखा जाता है और इन्हें इस तरह से डिज़ाइन किया जाता है कि जब दुश्मन सेना उनके ऊपर से या उनके पास से गुजरे तो उनमें विस्फोट हो जाए।
  • एंटी-पर्सनल माइंस दुश्मन सैनिकों को नुकसान पहुँचाने के लिये बनाई जाती हैं जबकि एंटी-टैंक माइंस बख्तरबंद वाहनों को नष्ट करने के लिये बनाई जाती हैं।

नोट: ATACMS एक सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है जिसे 300 किलोमीटर तक की दूरी के लक्ष्य पर हमला करने के लिये डिज़ाइन किया गया है। यह ठोस रॉकेट प्रणोदक द्वारा संचालित है तथा इसके द्वारा बैलिस्टिक प्रक्षेप पथ का अनुसरण किया जाता है।

  • बैलिस्टिक प्रक्षेप पथ का उपयोग मिसाइलों या तोप के गोले जैसे प्रक्षेप्यों के पथों का वर्णन करने के लिये किया जाता है, जिन्हें प्रक्षेपित करने से यह गुरुत्वाकर्षण के कारण अपने लक्ष्य को भेदते हैं।

  यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा, विगत वर्ष के प्रश्न  

प्रिलिम्स

प्रश्न:निम्नलिखित में से किसका उपयोग विस्फोटक के रूप में किया जाता है?(2009)

(a) फॉस्फोरस ट्राइक्लोराइड
(b) मरक्यूरिक ऑक्साइड
(c) ग्रेफाइट
(d) नाइट्रोग्लिसरीन

उत्तर: (d)

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow