नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

साइपरमेथ्रिन पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी

  • 22 Jan 2025
  • 2 min read

स्रोत: इकॉनोमिक टाइम्स 

हाल ही में चीन ने अपने घरेलू उद्योग को हुए अत्यधिक नुकसान का हवाला देते हुए भारत से साइपरमेथ्रिन कीटनाशी के आयात पर प्रतिपाटन-रोधी अथवा एंटी-डंपिंग शुल्क लगा दिया है।

साइपरमेथ्रिन:

  • यह एक सिंथेटिक पाइरेथ्रोइड कीटनाशी है जिसका उपयोग प्रायः कृषि और घरेलू कीट नियंत्रण के लिये किया जाता है।
    • पाइरेथ्रोइड्स, Chrysanthemum cinerariaefolium पुष्पों में पाए जाने वाले पाइरेथ्रिन्स (एक प्राकृतिक यौगिक) से प्राप्त होते हैं।
  • यह चींटियों, कॉकरोच और कृषि कीटों सहित कई प्रकार के कीटों का नाश करता है। 
  • यह एक न्यूरोटॉक्सिन है जो कीटों पर तेज़ी से कार्य करता है तथा उनके केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करके उन्हें मार देता है।

एंटी-डंपिंग ड्यूटी:

  • एंटी-डंपिंग ड्यूटी उन आयातित वस्तुओं पर लगाया जाने वाला कर है, जिनके बारे में माना जाता है कि उनका निर्यातक देश में उनके उचित बाज़ार मूल्य से कम कीमत पर विक्रय जा रहा है।
    • भारत में, इसे वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत व्यापार उपचार महानिदेशालय (DGTR) की अनुशंसाओं के आधार पर वित्त मंत्रालय द्वारा लगाया जाता है।
  • इसकी गणना उत्पाद के सामान्य मूल्य और निर्यात मूल्य के बीच के अंतर के रूप में की जाती है।
    • डंपिंग तब होती है जब कोई देश अपने घरेलू बाज़ार की तुलना में कम कीमत पर माल का निर्यात करता है, जो विश्व व्यापार संगठन के अनुसार अनुचित व्यापार व्यवहार है, जिससे  अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रभावित हो सकता है।

Anti_dumping_Duty

और पढ़ें: एंटी-डंपिंग ड्यूटी 

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2