लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

प्रारंभिक परीक्षा

AMC रेपो क्लियरिंग लिमिटेड

  • 02 Aug 2023
  • 5 min read

हाल ही में वित्त मंत्रालय ने AMC रेपो क्लियरिंग लिमिटेड (ARCL) नामक सीमित प्रयोजन समाशोधन निगम  (Limited Purpose Clearing Corporation- LPCC) का उद्घाटन किया।

 AMC रेपो क्लियरिंग लिमिटेड (ARCL):  

  • परिचय:  
  • कार्य: 
    • ARCL कॉरपोरेट बाॅण्ड में रेपो लेन-देन की सुविधा के लिये त्रिपक्षीय रेपो सेवाएँ और केंद्रीय प्रतिपक्ष सेवाएँ प्रदान करता है जो संपार्श्विक के रूप में प्रतिभूतियों द्वारा समर्थित अल्पकालिक उधार हैं।
    • ARCL कॉरपोरेट बाॅण्ड रेपो बाज़ार को व्यापक तथा मज़बूत करने में सहायता करेगा जो वर्तमान में सरकारी बाॅण्ड रेपो बाज़ार की तुलना में अविकसित और तरल है।
    • यह बाॅण्ड धारकों को अपनी परिसंपत्तियों को नष्ट किये बिना अल्पकालिक तरलता आवश्यकताओं को पूरा करने की अनुमति देता है, जो बाज़ार सहभागियों को अनुकूल स्थिति प्रदान करता है।
    • ARCL कॉरपोरेट बाॅण्ड रेपो बाज़ार में प्रतिभागियों के लिये प्रतिपक्ष जोखिम, परिचालन जोखिम तथा निपटान जोखिम को भी कम करेगा।

नोट: 

  • द्वितीयक बाज़ार: द्वितीयक बाज़ार, जिसे आफ्टरमार्केट (Aftermarket) के रूप में भी जाना जाता है, उस वित्तीय बाज़ार को संदर्भित करता है जहाँ पहले जारी किये गए वित्तीय उपकरण जैसे- स्टॉक, बाॅण्ड, डेरिवेटिव और अन्य प्रतिभूतियाँ निवेशकों के बीच खरीदी एवं बेची जाती हैं।
  • कॉरपोरेट बाॅण्ड: ये विभिन्न उद्देश्य हेतु पूंजी जुटाने के लिये निगमों द्वारा जारी की गई ऋण प्रतिभूतियाँ होती हैं, जैसे- परिचालन विस्तार, वित्तपोषण परियोजनाएँ या मौजूदा ऋण का पुनर्वित्तीयन आदि।
  • त्रि-पार्टी रेपो सेवाएँ: ये सेवाएँ वित्तीय लेन-देन से संबंधित होती हैं जहाँ तीसरा पक्ष एक संरक्षक या समाशोधन अभिकर्त्ता (Clearing Agent) होता है, जो पुनर्खरीद समझौते (रेपो) में शामिल दो पक्षों के बीच मध्यस्थ के रूप में कार्य करता है।

  UPSC सिविल सेवा परीक्षा, विगत वर्ष के प्रश्न  

प्रश्न. पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा उन विदेशी निवेशकों, जो स्वयं को सीधे पंजीकृत कराए बिना भारतीय स्टॉक बाजार का हिस्सा बनना चाहते है, को निम्नलिखित में से क्या जारी किया जाता है? (2019)

(a) जमा प्रमाण-पत्र
(b) वाणिज्यिक पत्र
(c) वचन-पत्र (प्रॉमिसरी नोट)
(d) सहभागिता पत्र (पार्टिसिपेटरी नोट)

उत्तर: (d)

प्रश्न. निम्नलिखित मार्केट्स पर विचार कीजिये: (2023)

  1. गवर्नमेंट बाॅण्ड मार्केट
  2. कॉल मनी मार्केट
  3. ट्रेज़री बिल मार्केट
  4. शेयर मार्केट

उपर्युक्त में से कितने कैपिटल मार्केट (पूंजी बाज़ार) में शामिल हैं?

(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) केवल तीन
(d) सभी चार

उत्तर: (b) 

स्रोत: पी.आई.बी.

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2