नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

आदित्य-एल1: सूर्य की कक्षा में मैग्नेटोमीटर बूम की तैनाती

  • 29 Jan 2024
  • 1 min read

हाल ही में सूर्य का अध्ययन करने के लिये भारत के आदित्य-एल1 मिशन ने अपने छह-मैग्नेटोमीटर बूम को सफलतापूर्वक स्थापित किया है।

  • अंतरिक्ष में कम तीव्रता वाले अंतर्ग्रहीय चुंबकीय क्षेत्र का अध्ययन करने के लिये डिज़ाइन किये गए बूम में रणनीतिक रूप से 3 और 6 मीटर की दूरी पर रखे गए दो उच्च-सटीक मैग्नेटोमीटर सेंसर हैं।
    • इसका निर्माण कार्बन फाइबर प्रबलित पॉलिमर खंडों से किया गया है
  • लैग्रेंज बिंदु 1 पर स्थित आदित्य एल-1 का लक्ष्य कई तरंगदैर्ध्यों में सूर्य के विकिरण, कणों और चुंबकीय क्षेत्र का निरीक्षण करना है, जो सौर अनुसंधान में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

और पढ़ें: आदित्य-एल1 मिशन

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2