रैपिड फायर
भारत-इंडोनेशिया संयुक्त रक्षा सहयोग समिति 7वीं बैठक
- 07 May 2024
- 2 min read
स्रोत: द हिंदू
हाल ही में संपन्न हुई भारत-इंडोनेशिया संयुक्त रक्षा सहयोग समिति (JDCC) की 7वीं बैठक में दोनों देशों के रक्षा सहयोग को मज़बूत करने के लिये चल रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला गया।
- बैठक में विभिन्न द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पहलों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा रक्षा एवं रक्षा उद्योग सहयोग पर कार्य समूहों की बैठकों हेतु विचार-विमर्श किया गया।
- बैठक में यह निर्धारित किया गया कि वर्तमान सहयोग को कैसे बेहतर बनाया जाए, विशेष रूप से बहुपक्षीय सहयोग, समुद्री सुरक्षा और रक्षा उद्योग कनेक्शन के क्षेत्रों में।
- JDCC भारतीय और इंडोनेशियाई रक्षा मंत्रालयों के बीच आयोजित होने वाली एक वार्षिक बैठक है, जिसमें द्विपक्षीय सहयोग की विस्तृत शृंखला पर चर्चा की जाती है।
- भारत और इंडोनेशिया ने वर्ष 2018 में अपनी रणनीतिक साझेदारी को व्यापक स्तर पर पहुँचाया तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र के साझा दृष्टिकोण के साथ एक रक्षा सहयोग समझौते पर भी हस्ताक्षर किये।
- इंडोनेशिया भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी में एक महत्त्वपूर्ण भागीदार है और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में इसका विशेष महत्त्व है।