रैपिड फायर
ICDRI का छठा सम्मेलन
- 03 May 2024
- 2 min read
स्रोत: पी.आई.बी.
हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री ने छठे अंतर्राष्ट्रीय आपदा रोधी अवसंरचना सम्मेलन (International Conference on Disaster Resilient Infrastructure- ICDRI) को संबोधित किया।
- ICDRI सदस्य देशों, संगठनों और संस्थानों के साथ साझेदारी में आपदा रोधी अवसंरचना के लिये गठबंधन (CDRI) का वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन है।
- इसका उद्देश्य जलवायु और आपदा जोखिमों के प्रति अवसंरचना प्रणालियों के लचीलेपन में वृद्धि करना है, जिससे सतत् विकास सुनिश्चित हो सके।
- CDRI की शुरुआत वर्ष 2019 में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन के दौरान की गई थी। अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) के बाद यह भारत की दूसरी प्रमुख वैश्विक पहल है।
- CDRI का सचिवालय नई दिल्ली, भारत में स्थित है।
- CDRI की पहल:
- इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर रेज़िलिएंट आइलैंड स्टेट्स (IRIS): इस पहल की शुरुआत भारत ने की और यह छोटे द्वीपीय विकासशील देशों (SIDS) में पायलट परियोजनाओं के साथ क्षमता निर्माण पर ध्यान केंद्रित करता है।
- इन्फ्रास्ट्रक्चर रेज़िलियेंस एक्सेलरेटर फंड: यह संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) और आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिये संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNDRR) दोनों द्वारा समर्थित एक कोष है।
- कुछ अन्य CDRI कार्यक्रमों में डोमिनिका में अनुकूल आवास, पापुआ न्यू गिनी में अनुकूल परिवहन नेटवर्क और डोमिनिकन गणराज्य और फिजी में उन्नत पूर्व चेतावनी प्रणाली हैं।
और पढ़ें: भारत ने CDRI के साथ मुख्यालय समझौते के अनुसमर्थन को मंज़ूरी दी