नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

प्रारंभिक परीक्षा

सशस्त्र सीमा बल का 61वाँ स्थापना दिवस

  • 31 Dec 2024
  • 3 min read

स्रोत: पी.आई.बी

चर्चा में क्यों?

हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के 61वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए।

  • उन्होंने पूर्वोत्तर और सिक्किम के प्रवेशद्वार तथा तीन अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से घिरे सिलीगुड़ी कॉरिडोर की सुरक्षा में सशस्त्र सीमा बल (SSB) की भूमिका की सराहना की।

सशस्त्र सीमा बल (SSB) क्या है?

सिलीगुड़ी कॉरिडोर क्या है?

  • परिचय: यह एक संकीर्ण भूमि है, जो लगभग 60 किलोमीटर लंबी और 17-22 किलोमीटर चौड़ी है। इसके संकीर्ण आकार के कारण इसे 'चिकन नेक' भी कहा जाता है।
  • अवस्थिति: नेपाल, भूटान और बांग्लादेश के बीच स्थित यह भारत और इसके पूर्वोत्तर राज्यों के बीच एकमात्र स्थलीय संपर्क मार्ग है।
    • यह पश्चिम बंगाल में स्थित है।
  • महत्त्व: यह सैन्य रसद में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है, तथा सड़क और रेलवे नेटवर्क के लिये प्रमुख मार्ग प्रदान करता है, जिससे सशस्त्र बलों की आवाजाही में सुविधा होती है।
    • सिलीगुड़ी कॉरिडोर तक पहुँच न होने से भारत का पूर्वोत्तर क्षेत्र अलग-थलग पड़ जाएगा, जिससे आपूर्ति लाइनें और सुदृढ़ीकरण बाधित हो जाएंगे 

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2