नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

प्रारंभिक परीक्षा

वैश्विक आसूचना एवं सुरक्षा प्रमुखों का चौथा सम्मेलन

  • 18 Mar 2025
  • 5 min read

स्रोत: द हिंदू

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) ने वैश्विक आसूचना और सुरक्षा प्रमुखों के चौथे सम्मेलन की मेज़बानी की, जिसका आयोजन भारत की बाह्य आसूचना संस्था, अनुसंधान एवं विश्लेषण स्कंध  (Research and Analysis Wing- R&AW) ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) के साथ सयुंक्त रूप से किया।

  • इस कार्यक्रम में फाइव आइज़ एलायंस के प्रमुखों सहित 20 से अधिक देशों के आसूचना अधिकारियों ने भाग लिया ।

आसूचना एवं सुरक्षा प्रमुखों का सम्मेलन क्या है?

  • यह रायसीना डायलॉग के हिस्से के रूप में आयोजित एक उच्च स्तरीय वार्षिक सुरक्षा वार्ता है, जिसका आयोजन विदेश मंत्रालय थिंक-टैंक ऑब्ज़र्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) के सहयोग से करता है।
    • इसका आयोजन प्रथमतः वर्ष 2022 में किया गया।
  • यह वार्षिक म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन और सिंगापुर के शांगरी-ला वार्ता की तर्ज पर आधारित है।
  • यह आसूचना और सुरक्षा अधिकारियों के लिये उभरते खतरों, सहयोगात्मक सुरक्षा ढाँचे और समकालीन भूराजनीति और भू-रणनीतियों पर चर्चा करने के लिये एक रणनीतिक मंच है।
  • वर्ष 2025 के सम्मेलन में आतंकवाद-रोध, पारराष्ट्रीय अपराध, आसूचना जानकारी साझाकरण प्रणाली, आव्रजन और प्रत्यर्पण के साथ-साथ हिंद-प्रशांत सहयोग और आतंकवाद के वित्तपोषण तथा मादक पदार्थों के व्यापार की रोकथाम किये जाने के उपायों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

रायसीना डायलॉग क्या है?

और पढ़ें: रायसीना डायलॉग

फाइव आइज़ एलायंस क्या है?

  • परिचय: फाइव आइज़ एक आसूचना-साझाकरण गठबंधन है जिसमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूज़ीलैंड, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं। 
  • गठन और विकास: द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान गठित यह गठबंधन जर्मन और जापानी कोड को समझने में UK-US सहयोग से विकसित हुआ। 
    • यह गठबंधन गुप्तचर समूह की एक शृंखला पर आधारित है, मुख्य रूप से UKUSA बिज़नेस एग्रीमेंट (वर्ष 1946), जो सदस्य देशों के बीच व्यापक पर्यवेक्षण, आसूचना संग्रहण और डेटा साझाकरण की सुविधा प्रदान करता है।
  • परिचालन का दायरा:
    • वैश्विक संचार का अवरोधन, संग्रहण, विश्लेषण और डिक्रिप्शन।
    • पाँचों देशों के मध्य स्वचालित गुप्त जानकारी साझा करना।
    • वैश्विक निगरानी के लिये एकीकृत कार्यक्रम, कर्मचारी, आधार और विश्लेषणात्मक प्रक्रियाएँ।

Five_Eyes_Alliance

  UPSC सिविल सेवा परीक्षा, विगत वर्ष के प्रश्न  

प्रश्न. भारत ने निम्नलिखित में से किससे बराक मिसाइल रोधी रक्षा प्रणाली खरीदी है? (2008)

(a) इज़रायल
(b) फ्राँस
(c) रूस
(d) अमेरिका

उत्तर: (a)


प्रश्न. हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका ने ‘ऑस्ट्रेलिया समूह’ तथा ‘वासेनार व्यवस्था’ के नाम से ज्ञात बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण व्यवस्थाओं में भारत को सदस्य बनाए जाने का समर्थन करने का निर्णय लिया है। इन दोनों व्यवस्थाओं के बीच क्या अंतर है? (2011)

  1. ‘ऑस्ट्रेलिया समूह’ एक अनौपचारिक व्यवस्था है जिसका लक्ष्य निर्यातक देशों द्वारा रासायनिक तथा जैविक हथियारों के प्रगुणन में सहायक होने के जोखिम को न्यूनीकृत करना है, जबकि ‘वासेनार व्यवस्था’ OECD के अंतर्गत गठित औपचारिक समूह है जिसके समान लक्ष्य हैं।
  2.  ‘ऑस्ट्रेलिया समूह’ के सहभागी मुख्यतः एशियाई, अफ्रीकी और उत्तरी अमेरिका के देश हैं, जबकि ‘वासेनार व्यवस्था’ के सहभागी मुख्यतः यूरोपीय संघ और अमेरिकी महाद्वीप के देश हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर: (d)

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2