नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

बाल गंगाधर तिलक की 168वीं जयंती

  • 26 Jul 2024
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी

23 जुलाई को भारत ने बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई तथा एक स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद् के रूप में उनकी विरासत का सम्मान किया।

  • व्यक्तिगत जीवन और विचारधारा:
    • बाल गंगाधर तिलक का जन्म जुलाई 1856 में महाराष्ट्र के रत्नागिरी में हुआ था और उन्हें भारतीय अशांति के जनक  की उपाधि दी गई थी । 
    • लोकमान्य तिलक पूर्ण स्वतंत्रता या स्वराज्य (स्व-शासन) के सबसे प्रारंभिक एवं सबसे मुखर प्रस्तावकों में से एक है।
    • लाला लाजपत राय तथा बिपिन चंद्र पाल के साथ ये लाल-बाल-पाल की तिकड़ी (गरम दल/उग्रपंथी दल) का हिस्सा थे।
  • सूरत विभाजन, 1907:
    • लेकिन रास बिहारी घोष के निर्वाचित होने पर इसका विभाजन हो गया।
    • वर्ष 1907 में सूरत में हुए विभाजन के बाद भारतीय राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस (Indian National Congress- INC) उग्रवादी और उदारवादी दल में विभाजित हो गई। मुख्यतः बॉम्बे प्रेसीडेंसी के उग्रवादियों ने अध्यक्ष के पद के लिये तिलक या लाजपत राय का समर्थन किया।
  • शिक्षा में योगदान:
    • तिलक डेक्कन एजुकेशन सोसाइटी के संस्थापक (वर्ष 1884) थे, इसके संस्थापक सदस्यों में गोपाल गणेश अगरकर और अन्य भी शामिल थे।
    • इस सोसाइटी के माध्यम से तिलक ने वर्ष 1885 में पुणे में फर्ग्यूसन कॉलेज की स्थापना में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Bal_ Gangadhar _Tilak

और पढ़ें: बाल गंगाधर तिलक

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow