नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस

  • 28 Apr 2020
  • 5 min read

प्रीलिम्स के लिये:

विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस, नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया, कोरोना अध्ययन श्रृंखला

मेन्स के लिये:

COVID-19 के दौर में पुस्तक और कॉपीराइट की प्राथमिकताएँ

चर्चा में क्यों?

हाल ही में  राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (National Book Trust) और फिक्की (FICCI) द्वारा विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस (World Book And Copyright Day) के अवसर पर एक वेबिनार (WEBINAR) का आयोजन किया गया।

प्रमुख बिंदु:

  • वेबिनार में COVID-19 के बाद की परिदृश्य पर चर्चा की गई जिसमें किताबों के प्रकाशन एवं स्कूलों/कॉलेजों में पाठ्यक्रम से संबंधित मुद्दे शामिल थे।
  • ध्यातव्य है कि दुनियाभर में जिस तरह से तकनीक के माध्यम से सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है ठीक उसी तरह से अब किताबों के प्रकाशन एवं स्कूलों/कॉलेजों में पाठ्यक्रम हेतु तकनीक का उपयोग आवश्यक हो गया है।
  • गौरतलब है कि NBT ने ‘कोरोना अध्ययन श्रृंखला’ (Corona Studies Series) नामक एक प्रकाशन श्रृंखला के शुभारंभ की योजना बनाई है। इस अध्ययन श्रंखला में कोरोना के बाद के समय में सभी आयु-वर्गों के लिये प्रासंगिक पठन सामग्री से युक्त पुस्तकें प्रकाशित की जाएंगी।

वेबिनार (Webinar):

  • वेबिनार एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जिसकी मदद से इंटरनेट पर संगोष्ठियाँ/सेमिनार, प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा सकते हैं या उनमें भाग लिया जा सकता है।

कोरोना अध्ययन श्रृंखला

(Corona Studies Series):

  • ‘कोरोना अध्ययन श्रृंखला’ के तहत COVID-19 के समय के विभिन्न पहलुओं से पाठकों को रूबरू कराया जाएगा।
  • चिह्नित विषय-वस्तु पर विभिन्न भारतीय भाषाओं में किफायती पुस्तकें प्रकाशित की जाएंगी।
  • सर्वाधिक लोकप्रिय पुस्तकों को पीडीएफ फॉर्मेट में लोगों को निःशुल्क डाउनलोड की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • COVID-19 के कारण समाज के विभिन्न वर्गों पर मनोवैज्ञानिक-सामाजिक प्रभाव के अलावा बच्चों से संबंधित पुस्तकें भी तैयार की जाएंगी, जो उन्हें कोरोना-योद्धाओं के बारे में जानकारी देगा। 
  • नेशनल बुक ट्रस्ट के अनुसार, इस विषय पर योगदान देने के इच्छुक लेखकों तथा शोधकर्त्ताओं को भी यह उपयुक्त मंच प्रदान करेगा। 
  • ध्यातव्य है कि इससे पूर्व नेशनल बुक ट्रस्ट ने ‘स्टे होम इंडिया विद बुक्स’ (#StayHomeIndiaWithBooks) पहल भी लॉन्च की थी।

विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस

(World Book And Copyright Day):

  • 23 अप्रैल को दुनिया भर में विश्व पुस्तक दिवस का आयोजन किया जाता है।
  • इस वर्ष विश्व पुस्तक दिवस का स्लोगन ‘KL Baca – caring through reading’ है।
  • यूनेस्को हर वर्ष इस मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन करता है। किताबी दुनिया में कॉपीराइट एक अहम मुद्दा है, इसलिये विश्व पुस्तक दिवस पर इस मुद्दे पर भी ज़ोर दिया जाता है। इसी वज़ह से दुनिया के कई हिस्सों में इसे विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है।
  • इस अवसर पर मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर शहर को वर्ष 2020 के लिये ‘वर्ल्ड बुक कैपिटल’ (World Book Capital) के तौर पर चुना गया है।
  • ज्ञातव्य है कि पहला विश्व पुस्तक दिवस 23 अप्रैल, 1995 को मनाया गया था।

 राष्ट्रीय पुस्तक न्यास

(National Book Trust-NBT):

  • राष्ट्रीय पुस्तक न्यास मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत एक सर्वोच्च निकाय है। NBT की स्थापना भारत सरकार द्वारा वर्ष 1957 में की गयी थी। 
  • NBT का उद्देश्य मध्यम कीमतों पर अंग्रेजी, हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में अच्छे साहित्य का प्रकाशन और प्रोत्साहन करना है।

स्रोत: पीआईबी

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2