जैव विविधता और पर्यावरण
सबसे छोटा ओज़ोन छिद्र
- 25 Oct 2019
- 4 min read
प्रीलिम्स के लिये:
ओज़ोन छिद्र से संबंधित तथ्य, नासा
मेन्स के लिये
ओज़ोन छिद्र के आकार में कमी आने का कारण
चर्चा में क्यों?
हाल ही में नासा (National Aeronautics and Space Administration-NASA) तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के नेशनल ओशनिक एंड एटमोस्फेयरिक एडमिनिस्ट्रेशन (National Oceanic and Atmospheric Administration-NOAA) ने बताया है कि अंटार्कटिका के ऊपर वर्ष 1982 के बाद ओज़ोन छिद्र के आकार में सर्वाधिक कमी देखने को मिली है।
मुख्य बिंदु
- नासा तथा NOAA के अनुसार, वार्षिक ओज़ोन छिद्र का आकार 8 सितंबर को 16.4 मिलियन वर्ग किमी.के अपने चरम स्तर पर पहुँच गया परंतु सितंबर-अक्तूबर के दौरान यह सिकुड़कर 10 मिलियन वर्ग किमी से भी कम हो गया।
- दक्षिणी गोलार्ध्द के लिये यह अच्छी खबर है।
ओज़ोन छिद्र
- ओज़ोन गैस (O3) का निर्माण ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर होता है। यह वायुमंडल में प्राकृतिक रूप से कम मात्रा में पाई जाती है।
- ओज़ोन परत वायुमंडल में लगभग 10 किमी. से 40 किमी. (इस मंडल को समतापमंडल कहते हैं) तक फैली हुई है।
- यह परत सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों से पृथ्वी की रक्षा करती है।
- पृथ्वी की सतह के नज़दीक ओज़ोन एक प्रदूषक का कार्य करती है। इसके कारण अस्थमा तथा ब्रोंकाइट्स (गले की सूजन से संबंधित रोग) जैसे रोगों को बढ़ावा मिलता है।
- निर्माणकारी रसायन ओज़ोन परत का विघटन करते हैं। अंटार्कटिका के ऊपर प्रत्येक बसंत ऋतु में रासायनिक अभिक्रियाओं द्वारा वायुमंडलीय ओज़ोन नष्ट हो जाती है, इससे ओज़ोन गैस की सघनता में कमी के कारण ओज़ोन छिद्र का निर्माण होता है जो कि उस क्षेत्र में विशेष मौसम संबंधी और रासायनिक अभिक्रियाओं के परिणाम से निर्मित होता है।
ओज़ोन छिद्र के आकार में कमी का कारण:
- ओज़ोन छिद्र के सिकुड़ने का कारण ओज़ोन परत की स्थिति का सही हो जाना नहीं है।
- इसका मुख्य कारण अंटार्कटिका के ऊपर वायुमंडल में असामान्य मौसम प्रतिमानों का होना है।
- इस वर्ष गर्म तापमान की वजह से समतापमंडल में ध्रुवीय समतापिक बादलों का निर्माण हुआ इस कारण ओज़ोन परत का सीमित और कम विघटन हुआ परंतु यह स्थिति अल्पकालिक है। ओज़ोन छिद्र के आकार में आई यह कमी दीर्घकालिक नहीं है।
- ओजोन छिद्र के आकार में कमी आना एक अच्छी खबर है परंतु NASA ने आगाह किया है कि इस वर्ष आई ओज़ोन छिद्र में कमी वायुमंडलीय ओज़ोन में अचानक तेज़ी से पुनर्प्राप्ति का संकेत नहीं बल्कि समतापमंडल में हुए मौसम प्रतिमानों में बदलाव का परिणाम है।
नेशनल ओशनिक एंड एटमोस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन:
(National Oceanic and Atmospheric Administration-NOAA)
- वैज्ञानिक शुद्धता की संस्कृति को बढ़ावा देकर जीवन और संपत्ति की सुरक्षा करने के लिये अमेरिका के वाणिज्य विभाग के अंतर्गत वर्ष 1970 में नेशनल ओशनिक एंड एटमोस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन की स्थापना हुई थी।
- NOAA का उद्देश्य जलवायु, मौसम, महासागरों और तटीय स्थितियों में परिवर्तन को समझना तथा उनकी भविष्यवाणी करना है।