प्रीलिम्स फैक्ट्स : 18 जनवरी, 2018 | 18 Jan 2018
रक्षा उद्योग विकास समागम
रक्षा मंत्रालय के अधीन रक्षा उत्पादन विभाग द्वारा 18 जनवरी, 2018 से चेन्नई में दो दिवसीय ‘रक्षा उद्योग विकास समागम’ का आयोजन किया जा रहा है।
उद्देश्य
- समागम का उद्देश्य निजी उद्योग के साथ नई साझेदारी बनाना है, ताकि सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अनुरूप रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता प्राप्त की जा सके।
- यह आयोजन मंत्रालय द्वारा रक्षा उत्पादन के संबंध में निजी उद्योगों की भागीदारी को प्रोत्साहन देने के लिये उठाए गए कदमों के अनुरूप किया जा रहा है।
- इसमें हिस्सा लेने वाली निजी कंपनियों और खासतौर से तमिलनाडु क्षेत्र के विक्रताओं को मौजूदा रक्षा खरीद नीति के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।
समागम की मुख्य विशेषताएँ इस प्रकार हैं-
- 700 से अधिक विक्रेताओं द्वारा इसमें हिस्सा लिया जाएगा।
- निजी उद्योग की चिंताओं को दूर करने के लिये सत्र के दौरान प्रेजेन्टेशन दिया जाएगा और डीपीएसयू (Defence Public Sector Undertakings-DPSUs)/रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ उन्हें बातचीत करने का अवसर दिया जाएगा।
- समागम के दौरान एयरोस्पेस, भू-प्रणालियों और नौसेना उपकरणों के संबंध में भी कईं सत्रों का आयोजन किया जाएगा।
- रक्षा प्रदर्शनी-डीपीएसयू/ओएफबी (Ordnance Factories Board) आयोजन स्थल पर स्टॉल लगाएंगे और उन उपकरणों का प्रदर्शन करेंगे, जिन्हें निजी उद्योग/एमएसएमई द्वारा देश में बनाया जाना है।
- एक विशेष स्टॉल तमिलनाडु के एमएसएमई का लगाया जाएगा, जहाँ उनके उत्पादों/क्षमताओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
- एमएसएमई द्वारा घरेलू स्तर पर निर्माण किये जाने संबंधी आवश्यक उपकरणों आदि का प्रदर्शन सेना, नौसेना और वायुसेना द्वारा किया जाएगा।
- इस समागम से व्रिकेताओं को एक अनोखा अवसर प्राप्त होगा, जिसके तहत वे डीपीएसयू/ओएफबी के साथ बातचीत करके उनकी आवश्यकताओं और खरीद प्रक्रियाओं को समझ सकेंगे।
- इस दो दिवसीय समागम के दौरान न केवल मौजूदा साझेदारी मज़बूत होगी, बल्कि नए सहयोग का रास्ता भी प्रशस्त होगा।
18 से 20 जनवरी, 2018 तक जर्मनी के बर्लिन में खाद्य और कृषि विषय पर 10वें वैश्विक फोरम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत कृषि मंत्रियों के 10वें बर्लिन सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।
थीम
महत्त्वपूर्ण बिंदु
|
सोलिगा/शोलगा/शोलागा भारत का एक जातीय समूह है। यह दक्षिणी कर्नाटक की बलिगिरिरंगा पहाड़ी (Biligiriranga Hills) और तमिलनाडु के चामराजनगर (Chamarajanagar) और ईरोड ज़िलों (Erode districts) में निवास करती है।
|
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत नवगठित साइबर और सूचना सुरक्षा (Cyber & Information Security -CIS) विभाग के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र (Indian Cyber Crime Coordination Centre -I4C) तथा साइबर पुलिस बल का गठन किया जाएगा। गृह मंत्रालय के अंतर्गत सीआईएस प्रभाग का गठन 10 नवंबर, 2017 को किया गया था।
विशेषताएँ
|