लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

विविध

Rapid Fire करेंट अफेयर्स (31 January)

  • 31 Jan 2019
  • 10 min read
  • सिक्किम में पहली स्वदेश दर्शन योजना की शुरुआत हुई। केंद्रीय पर्यटन मंत्री के.जे. अल्फोंस ने गंगटोक में पूर्वोत्तर सर्किट विकासः रंगपो-रोराथंग-अरितार-फड़मचेन-नाथांग-शेराथांग-त्सोंगमो-गंगटोक-फोदोंग-मंगन-लाचुंग-यमथांग-लाचेन-थांगु-गुरुडोंगमर-मंगन-गंगटोक-तुमिनलिंगी-सिंगटम परियोजना का उद्घाटन किया। स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत लागू इस परियोजना को मंत्रालय ने 98.05 करोड़ रुपये की लागत से जून, 2015 में मंज़ूरी दी थी। इस योजना के अंतर्गत केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने पर्यटन हेतु बुनियादी ढाँचा सुविधाएँ, जैसे-पर्यटन सूचना केंद्र, ध्यान केंद्र, ऑर्गेनिक इको पर्यटन केंद्र, लॉग हट, जिप लाइन, फूलों के लिये प्रदर्शनी केंद्र, उद्यान पथ, स्मारिका दुकानें, कैफेटेरिया, बारिश से बचने की जगह, सड़क के किनारे सुविधाएँ, अंतिम मील तक संपर्क पार्किंग, सार्वजनिक शौचालय आदि विकसित किये हैं।
  • गोवा के डाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देश का पहला जियोग्राफिक इंडिकेशन (GI) स्टॉल खोला गया है। इसका उद्घाटन करते हुए नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने देश के प्रत्येक हवाई अड्डे पर स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिये ऐसे GI स्टॉल खोलने की बात कही। हवाई अड्डे पर स्थापित किये जा रहे ये GI स्टॉल कारीगरों और हस्तशिल्प द्वारा बनाए गए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देंगे, जिससे स्थानीय प्रतिभा और विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा। गोवा में GI स्टॉल पर काजू और संबंधित उत्पादों की बिक्री होगी। कुछ भौगोलिक क्षेत्रों में ऐसी विशेषता पाई जाती है, जो अन्य क्षेत्रों में नहीं होती और किसी क्षेत्र की ऐसी विशेषता को कुछ निश्चित शर्तें पूरा करने के बाद GI टैग दिया जाता है।
  • महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमक सत्याग्रह स्मारक राष्ट्र को समर्पित किया। गुजरात में नवसारी ज़िले के दांडी में स्थित राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक में महात्मा गांधी और ऐतिहासिक दांडी नमक यात्रा के 80 सत्याग्रहियों की मूर्तियाँ हैं। दांडी नमक यात्रा को दांडी मार्च भी कहा जाता है। स्मारक में 24 चित्र भी हैं जो 1930 के ऐतिहासिक दांडी मार्च की विभिन्न घटनाओं और कहानियों को चित्रित करते हैं। अंग्रेज़ों के नमक कानून का विरोध करते हुए महात्मा गांधी ने अहमदाबाद में साबरमती आश्रम से तटीय गाँव दांडी तक पदयात्रा की थी।
  • उत्तराखंड में पहला ट्यूलिप गार्डन बनाने के लिये केंद्र सरकार ने मंज़ूरी दे दी है। राज्य का यह पहला ट्यूलिप गार्डन पिथौरागढ़ ज़िले में बनाया जाएगा । प्रस्तावित ट्यूलिप गार्डन चंडक पर्वतीय शिखर के पास 50 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि पर ONGC द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत विकसित किया जाएगा। अभी देश का एकमात्र ट्यूलिप गार्डन जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में है। उत्तराखंड में बनने वाला यह देश का दूसरा ट्यूलिप गार्डन होगा और इसका आकार श्रीनगर के गार्डन से बड़ा होगा। चंडक पर्वत शिखर के पास माड गाँव में बनने वाले इस गार्डन पर 50 करोड रुपए की लागत आएगी। इस स्थान का चयन राज्य सरकार की '13 ज़िले-13 नए पयर्टक स्थल' योजना के तहत किया गया है, जिससे ज़िले में पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाया जा सकेगा।
  • CISCO द्वारा हाल ही में जारी GDPR रेडीनेस इंडेक्स, 2019 में भारत को छठा स्थान मिला है। GDPR का आशय जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेग्युलेशन से है। आपको बता दें कि GDPR नियम यूरोपीय संघ ने 2016 में बनाए थे, जिनमें 2018 में संशोधन किया गया। इन नियमों ने यूरोपीय संघ के 1995 के डेटा प्रोटेक्शन डायरेक्टिव रेग्युलेशन का स्थान लिया था। इन नियमों में राइट टू बी फॉरगॉटन, राइट टू डाटा पोर्टेबिलिटी और राइट को-ऑब्जेट टू प्रोफाइलिंग भी शामिल है। डेटा प्रोसेस करने के लिये यूज़र की सहमति स्वतंत्र रूप से ली जाएगी। जो कंपनियाँ उच्च जोखिम और हाई वॉल्यूम डाटा में नियमित रूप से डील करती हैं उन्हें अनिवार्य रूप से डेटा प्रोटेक्शन ऑफिसर नियुक्त करना होगा। यूरोपीय संघ के किसी भी व्यक्ति का डेटा प्रोसेस करने वाले को इन नियमों का पालन करना होता है।
  • मध्य प्रदेश में शहरी क्षेत्र के गरीब युवाओं को अस्थायी रोज़गार देने के लिये युवा स्वाभिमान योजना लागू की जा रही है। इसके तहत शहरी क्षेत्र के गरीब युवाओं को एक साल में 100 दिन का रोज़गार उपलब्ध कराया जाएगा। रोज़गार के दौरान युवाओं को उनके पसंद के क्षेत्र में कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • केरल सरकार ने प्रवासी लाभांश पेंशन योजना शुरू की है। यह योजना केरल सरकार द्वारा प्रवासी मलयालियों के कल्याणकारी उपायों के तहत शुरू की गई है। योजना के तहत NRI केरलवासियों को 5 लाख रुपए का वन टाइम पेमेंट करने पर नियमित पेंशन प्रदान की जाएगी। यह आजीवन भुगतान बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिये केरल इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड (KIIFB) में निवेश किया जाएगा।
  • ओडिशा ने राज्य के विशेष रूप से कमज़ोर आदिवासी समूहों के बीच राज्य सरकार की विकास और कल्याणकारी पहलों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिये यूनिसेफ इंडिया के साथ साझेदारी में जीवन संपर्क योजना शुरू की है। कौशल विकास, समुदायों का सशक्तीकरण और विभिन्न समूहों के बीच सहयोग कायम करना इसके प्रमुख उद्देर्श्यों में शामिल है।
  • पूनम खेत्रपाल सिंह को दोबारा पाँच और वर्षों के लिये विश्व स्वास्थ्य संगठन का क्षेत्रीय निदेशक (दक्षिण-पूर्व एशिया) नियुक्त किया गया है। WHO के कार्यकारी बोर्ड ने सर्वसम्मति से उनके नाम का समर्थन किया और क्षेत्र के 11 सदस्य देशों ने और पाँच वर्षो के लिये उन्हें सर्वसम्मति से नामित किया। गौरतलब है कि उनका निर्वाचन पिछले वर्ष सितंबर में WHO के दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय समिति की बैठक में हुआ था।
  • प्रसिद्ध हिंदी लेखिका चित्रा मुद्गल सहित 24 लेखकों को साहित्य अकादमी सम्मान 2018 से नवाज़ा गया। यह सम्मान 24 विभिन्न भाषाओं में दिया गया। चित्रा मुद्गल को यह सम्मान उनके उपन्यास ‘पोस्ट बॉक्स नंबर 203-नाला सोपारा' के लिये दिया गया है। उनके अब तक लगभग 13 कहानी संग्रह, 3 उपन्यास, 3 बाल उपन्यास, 4 बाल कथा संग्रह, 5 संपादित पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। बहुचर्चित उपन्यास 'आवां' के लिये उन्हें व्यास सम्मान से भी नवाज़ा जा चुका है।
  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को कारनोट पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया गया है। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया स्कूल ऑफ डिज़ाइन के क्लीनमैन सेंटर फॉर एनर्जी पॉलिसी ने ऊर्जा मंत्री के नाते इस क्षेत्र में योगदान के लिये उन्हें चौथा वार्षिक कॉरनोट पुरस्कार प्रदान किया। पीयूष गोयल ने कॉरनोट पुरस्कार से मिली 25 हज़ार डॉलर (करीब 18 लाख रुपए) की राशि अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन को दान कर दी है। इस राशि से विशिष्ट ज़रूरतों वाले बच्चों के लिये काम करने वाले संगठनों तथा सौर ऊर्जा का अधिकतम इस्तेमाल संभव बनाने वाले संगठनों को पुरस्कार देने की शुरुआत की जाएगी।
  • सुमन कुमारी पाकिस्तान के इतिहास में अब तक की पहली हिंदू महिला सिविल जज नियुक्त हुई हैं। वह पाकिस्तान के कम्बर शहादकोट क्षेत्र की रहने वाली हैं और उन्हें अपने ही पैतृक ज़िले में सेवा का मौका दिया गया है। सुमन कुमारी ने L.LB. की परीक्षा हैदराबाद से पास की है और लॉ में मास्टर्स डिग्री कराची के सैयद जुल्फिकार अली भुट्टो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान से ली है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में लगभग 2 प्रतिशत हिंदू हैं और इस्लाम के बाद यह वहाँ का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है। 
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2