केंद्र सरकार ने देश के पहले मानव मिशन ‘गगनयान’ को दी मंज़ूरी; 2022 में तीन अंतरिक्ष यात्रियों को एक सप्ताह के लिये अंतरिक्ष में भेजने का लिया फैसला; परियोजना के लिये स्वीकृत किये गए 10 हज़ार करोड़ रुपए; GSLV Mk3 से लॉन्च किये जाएंगे रॉकेट, इनमें से दो मानव रहित और एक मानवयुक्त होगा; 2008 में बनी गगनयान योजना पर अब तक कई कारणों से नहीं हो पा रहा था अमल
केंद्र सरकार ने POCSO (Protection of Children from Sexual Offences) कानून, 2012 में संशोधन को दी मंज़ूरी; अब 12 वर्ष तक के बालक के साथ दुष्कर्म का दोषी पाए जाने पर हो सकती है फाँसी तक की सज़ा; 12 वर्ष तक की बच्चियों के साथ दुष्कर्म के दोषियों के लिये पहले ही से है यह प्रावधान; संशोधित कानून में POCSO कानून की धारा 4, 5, 6, 9,14,15 और 42 में संशोधन करने का प्रस्ताव है
भारत-भूटान के राजनयिक संबंधों के स्वर्ण जयंती वर्ष में भूटान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग आए भारत दौरे पर; भारत ने भूटान की पंचवर्षीय योजना के लिये 4500 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने का किया ऐलान; जल्दी ही RuPay Cards लॉन्च करेगा भूटान; South Asian Satellite से लाभ उठाने के लिये ISRO द्वारा भूटान में बनाया जा रहा Ground-Station भी होने वाला है तैयार; भूटान के प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा है
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के तीन द्वीपों को मिलेंगे नए नाम; रॉस द्वीप अब कहलाएगा नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप, नील द्वीप को मिलेगा शहीद द्वीप का नाम और हैवलॉक द्वीप को अब स्वराज द्वीप के नाम से जाना जाएगा; नेताजी की स्मृति डाक टिकट, सिक्का और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा भारत की धरती पर तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगाँठ पर फर्स्ट डे कवर प्रधानमंत्री जारी करेंगे; सुनामी स्मारक और वाल ऑफ लॉस्ट सोल्स पर भी जाएंगे प्रधानमंत्री
केंद्र सरकार ने जारी की तटीय नियमन जोन (Coastal regulation Zone) अधिसूचना, 2018; इससे तटीय क्षेत्रों की गतिविधियों में होगी बढ़ोतरी और आर्थिक विकास को मिलेगी रफ्तार; बड़ी संख्या में रोजगारों का होगा सृजन; बेहतर जीवन के साथ-साथ भारत की अर्थव्यवस्था में भी होगा Value Addition; तटीय क्षेत्रों की अतिसंवेदनशीलता में कमी आएगी और उनका विकास हो सकेगा; इससे पहले 2011 में की गई थी समीक्षा और जारी हुई थी अधिसूचना
भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपने शीर्ष अधिकारियों के लिये बनाया कूलिंग ऑफ पीरियड; इन अधिकारियों को रिटायरमेंट के बाद किसी कंपनी में चेयरमैन या चीफ एग्ज़ीक्यूटिव के पद पर तैनात होने के लिये 3 साल करना होगा इंतज़ार; इस निर्णय के पीछे रिज़र्व बैंक ने विश्वभर में प्रचलित सर्वश्रेष्ठ परंपराओं का दिया हवाला; किसी कंपनी में डायरेक्टर का पद संभालने के लिये कूलिंग ऑफ पीरियड एक साल का रहेगा
IIT रुड़की के Department of Earthquake Engineering के वैज्ञानिकों ने भूकंप की सूचना देने के लिये बनाया ‘अर्ली वार्निंग सिस्टम’; वैज्ञानिकों ने तैयार किये हैं विशेष प्रकार के सेंसर; उत्तराखंड के चमोली से उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ से धारचूला तक लगाए गए हैं ये सेंसर; सेंसर लगे इलाकों में यदि भूकंप आने की आशंका होती है तो देहरादून में 15 सेकंड, रुड़की में 20 सेकंड और दिल्ली में लगभग 60 सेकंड पहले चेतावनी जारी की जा सकती है
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 26वीं बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन; ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने किया इसका उद्घाटन; ‘स्वच्छ, हरित व स्वस्थ राष्ट्र के लिये विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष’ अर्थात Science, Technology & Innovation for a Clean, Green & Healthy Nation है इस वर्ष की थीम; 1993 में हुई थी बाल विज्ञान कांग्रेस की शुरुआत
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने वितरित किये चैंपियंस ऑफ चेंज पुरस्कार; विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले मंत्री, सांसद, IAS-IPS, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं व उद्यमियों को दिया जाता है यह पुरस्कार; पूरे देश से 35 लोगों को दिया गया यह अवार्ड
प्रख्यात सितारवादक मंजू मेहता को वर्ष 2018 के लिये मिला मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाने वाला राष्ट्रीय तानसेन सम्मान; मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में हर वर्ष दिया जाता है यह सम्मान; वर्ष 2010-11 में हुई थी तानसेन पुरस्कार देने की शुरुआत; इसके अलावा संगीत धरोहर को सहेजकर सुरक्षित रखने के लिये वाराणसी के श्री संकट मोचन प्रतिष्ठान को वर्ष 2017 का राष्ट्रीय राजा मानसिंह तोमर सम्मान दिया गया
नासा ने ‘कर्मशल क्रू प्रोग्राम 2019 चिल्ड्रन आर्ट वर्क कैलेंडर’ लॉन्च किया; इसके कवर पर है नोएडा की 9 वर्षीय दीपशिखा की बनाई पेंटिंग; इसके अलावा महाराष्ट्र के 10 साल के इंद्रयुद्ध और 8 साल के श्रीहन तथा तमिलनाडु के थेमुकिलिमन का आर्ट वर्क भी कैंलेंडर में शामिल; इंद्रयुद्ध और श्रीहन के बनाए आर्ट वर्क की थीम ‘लिविंग एंड वर्किंग इन स्पेस’ है, जबकि थेमुकिलिमन की थीम ‘स्पेस फूड’ है; इस कैलेंडर में साल के 12 महीनों के लिये बच्चों द्वारा तैयार आर्ट वर्क का इस्तेमाल किया गया है