विविध
Rapid Fire करेंट अफेयर्स (12 जनवरी)
- 12 Jan 2019
- 9 min read
- 12-13 जनवरी को उज्बेकिस्तान के समरकंद में आयोजित हुई पहली भारत-मध्य एशिया वार्ता; विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री अब्दुल अज़ीज़ कामिलोव ने की बैठक की सह-अध्यक्षता; अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने लिया विशिष्ट अतिथि के रूप में हिस्सा; किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के विदेश मंत्रियों और कज़ाकिस्तान के प्रथम उप विदेश मंत्री ने किया अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व
- इसरो के अध्यक्ष के. सिवन ने 2021 में देश के पहले मानव मिशन को अंतरिक्ष में भेजने का किया एलान; इस अभियान में महिला अंतरिक्ष यात्री को भी किया जा सकता है शामिल; दिसंबर 2020 तक पहले प्रायोगिक मानव रहित मिशन को भेजने की है योजना; इसके बाद जुलाई 2021 में भेजा जाएगा दूसरा मानव रहित मिशन; दोनों परीक्षण सफल होने के बाद दिसंबर 2021 में भेजा जाएगा मानव मिशन
- उच्चस्तरीय चयन समिति द्वारा CBI डायरेक्टर पद से हटाए जाने और तबादला किये जाने के एक दिन बाद आलोक वर्मा ने सरकार को इस्तीफा भेज दिया; AGMUT काडर के IPS ऑफिसर रहे आलोक वर्मा को फायर सर्विसेज़, सिविल डिफेंस और होम गार्ड का डायरेक्टर बनाया गया था; दिल्ली पुलिस के कमिश्नर रह चुके आलोक वर्मा CBI के 27वें डायरेक्टर थे
- 25वें भागीदारी शिखर सम्मलेन का मुंबई में आयोजन; देश के भीतर और पूरी दुनिया के साथ सक्रिय सहभागिता एवं गठबंधन करने वाले ‘नए भारत’ को दर्शाया गया; केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग तथा महाराष्ट्र सरकार और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा किया गया आयोजित
- दुनिया के बेहतरीन पर्यटक स्थलों में कर्नाटक के बेल्लारी ज़िले में स्थित हम्पी को मिला दूसरा स्थान; यूनेस्को की वैश्विक धरोहर सूची में शामिल हम्पी 1336 से 1646 तक विजयनगर साम्राज्य की राजधानी था; अमेरिकी अखबार ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की इस वर्ष की सूची में कैरेबियाई द्वीप प्यूर्टो रिको को मिला पहला स्थान; सांता बारबरा, पनामा, जर्मनी के म्यूनिख, इज़राइल के इलत, जापान के सातोशी, डेनमार्क के अलबोर्ग और पुर्तगाल के अजोरेस टॉप-10 में शामिल
- उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने 29 दिनों तक चलने वाले सांस्कृतिक उत्सव ‘संस्कृति कुंभ’ का किया उद्घाटन; प्रयागराज में कुंभ मेला क्षेत्र के मुख्य परिसरों में भारत की आध्यात्मिक चेतना और सांस्कृतिक विरासत के संगम का उत्सव है‘ संस्कृति कुंभ’; भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के विभिन्न आयामों- कला, लोकनृत्य, जनजातीय एवं शास्त्रीय कलाओं, हस्तशिल्प, व्यंजन और प्रदर्शनियों आदि का एक ही स्थान पर प्रदर्शन करने के उद्देश्य से कर रहा है ‘संस्कृति कुंभ’ का आयोजन
- सिक्किम वन विभाग के कैमरे में पहली बार कैद हुआ रॉयल बंगाल टाइगर; राज्य के पूर्वी इलाके में स्थित पंगोलखा वन्यजीव अभयारण्य में लगाया गया था कैमरा; लगभग 9500 फीट की ऊँचाई पर राज्य में पहले बार देखा गया बाघ; भारत में कुल 103 रॉयल बंगाल टाइगर हैं- 81 सुंदरबन और 22 दक्षिणी 24 परगना में; बांग्लादेश में 106 है रॉयल बंगाल टाइगर की तादाद; 2014 की गणना के अनुसार भारत में हैं कुल 50 बाघ अभयारण्य और 2226 बाघ
- दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों ने रेणुकाजी डैम परियोजना समझौते पर किये दस्तखत; इन छह राज्यों में पेयजल की ज़रूरतों के मद्देनज़र किया जा रहा है इस डैम का निर्माण; यमुना और उसकी सहायक नदियों- टोंस और गिरि पर बनाया जाएगा यह डैम; इस पर आने वाले वाले खर्च का अधिकांश हिस्सा केंद्र सरकार वहन करेगी; राज्य सरकारों पर पड़ेगा केवल 10 फ़ीसदी भार; इस परियोजना से 40 मेगावाट बिजली का उत्पादन भी होगा
- दिल्ली ने जारी किया पशु स्वास्थ्य और कल्याण नीति, 2018 का मसौदा; पहचान को सुगम बनाने के लिये जानवरों में माइक्रोचिप्स इंजेक्ट करने का प्रस्ताव; खोए हुए या छोड़े गए जानवरों को बचाने में मिलेगी मदद; पशुपालन विभाग का नाम बदलकर पशु स्वास्थ्य और कल्याण विभाग करने की योजना; गाय छात्रावास बनेंगे जहाँ पशुपालक अपने जानवरों को रख सकेंगे; जन्म नियंत्रण के माध्यम से बंदरों की आबादी को नियंत्रित करने की भी योजना; कोई समय-सीमा तय किये बिना दिल्ली को रेबीज़ मुक्त बनाना भी है उद्देश्य; 24 घंटे चालू रहने वाला पशु चिकित्सालय भी बनेगा
- स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर रांची (झारखंड) में हुआ देश में विवेकानंद की सबसे ऊँची प्रतिमा का अनावरण; कांसे और स्टीलसे बनी है 33 फीट ऊँची यह प्रतिमा; प्रख्यात मूर्तिकार रामसुतार और उनकी टीम ने एक वर्ष में तैयार की यह प्रतिमा
- वेनेज़ुएला में भारी आर्थिक संकट के बीच निकोलस मादुरो दूसरी बार देश के राष्ट्रपति बने; राजधानी काराकास में उनके शपथ ग्रहण समारोह में अन्य देशों के प्रतिनिधिमंडल के अलावा बोलीविया के राष्ट्रपति एवो मोरोलेस, क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कनाल, निकारागुआ के राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा और अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति सल्वाडोर सांचेज केरेन शामिल हुए; अमेरिका और यूरोपीय संघ ने नहीं दी है निकोलस मादुरो के राष्ट्रपति बनने को मान्यता
- टीम इंडिया के आलराउंडर हार्दिक पांड्या और बल्लेबाज के.एल. राहुल पर BCCI ने की कड़ी कार्रवाई; टीवी शो ‘कॉफी विद करण’ में महिलाओं पर किये गए आपत्तिजनक कमेंट्स की वजह से दोनों हुए टीम से बाहर; क्रिकेट प्रशासक समिति के प्रमुख विनोद राय के अनुसार दोनों को जाँच पूरी होने तक के लिये किया गया निलंबित
- 48 किग्रा. भार वर्ग में भारत की महिला बॉक्सर एम.सी. मैरीकोम बनीं विश्व की नंबर-1 बॉक्सर; 1700 अंक लेकर AIBA की रैंकिंग में टॉप पर; अन्य महिला मुक्केबाजों में पिंकी जांगड़ा 51 किग्रा. वर्ग में आठवें स्थान पर, एशियाई रजत पदक जीतने वाली मनीषा माउन 54 किग्रा. वर्ग में आठवें स्थान पर हैं; वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली सोनिया लाठेर 57 किग्रा. वर्ग में दूसरे स्थान पर हैं; विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता और हाल में राष्ट्रीय चैंपियन बनीं सिमरनजीत कौर 64 किग्रा. वर्ग में चौथे स्थान पर और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन एल. सरिता देवी 16वें स्थान पर हैं; इंडिया ओपन की स्वर्ण पदक विजेता और चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन 69 किग्रा. वर्ग में पाँचवें स्थान पर हैं
- बैंकर से नेता बनीं मीरा सान्याल का निधन; रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड की CEO रही मीरा सान्याल ‘आप’ पार्टी में हुई थीं शामिल; 2014 में दक्षिण मुंबई से लड़ा था लोकसभा चुनाव; 30 साल के बैंकिंग करियर में मीरा सान्याल ABN एमरो बैंक की CEO और कॉर्पोरेट फाइनेंस की प्रमुख भी रहीं