लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

विविध

Rapid Fire करेंट अफेयर्स (10 जनवरी)

  • 10 Jan 2019
  • 9 min read
  • 10 जनवरी: विश्वभर में हुआ हिंदी दिवस का आयोजन; 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित हुआ था पहला विश्व हिंदी सम्मेलन; 2006 से औपचारिक तौर से होने लगा विश्व हिंदी दिवस का आयोजन; हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और अंतर्राष्ट्रीय भाषा के तौर पर इसकी पहचान बनाना है इसका उद्देश्य; भारत में 14 सितंबर को आयोजित किया जाता है हिंदी दिवस; दुनिया की पाँच सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है हिंदी
  • 9 जनवरी को आयोजित होता है प्रवासी भारतीय दिवस; लेकिन 15वाँ प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 9 जनवरी के स्थान पर 21 से 23 जनवरी 2019 तक होगा आयोजित; उत्तर प्रदेश सरकार है सम्मेलन की भागीदार; वाराणसी में किया जाएगा इसका आयोजन; युवा प्रवासी भारतीय दिवस और राज्य प्रवासी भारतीय दिवस का भी होगा आयोजन; मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण कुमार जगन्नाथ होंगे मुख्य अतिथि; “नव भारत निर्माण में भारतीय डायस्पोरा की भूमिका" रखी गई है सम्मेलन की थीम
  • लोकसभा से पारित होने के बाद राज्यसभा में भी पारित हुआ सामान्य कोटे के गरीबों के आरक्षण से संबंधित संविधान संशोधन विधेयक; संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 में किया गया है संशोधन; राज्यों की विधानसभाओं से पारित कराने की नहीं होगी ज़रूरत; आरक्षण की यह व्यवस्था अब तक अनारक्षित हर जाति और धर्म के ज़रूरतमंदों के लिये होगी लागू; यह 124वाँ संविधान संशोधन विधेयक राष्ट्रपति की मंज़ूरी के बाद बन जाएगा कानून
  • लोकसभा में पारित हुआ DNA टेक्नोलॉजी विधेयक; DNA तकनीक के इस्तेमाल के लिये इस विधेयक में किये गए हैं प्रावधान; अपराधियों, संदिग्धों, विचाराधीन कैदियों, लापता बच्चों और लोगों, आपदा पीड़ितों एवं अज्ञात रोगियों की पहचान का काम होगा आसान;  DNA लैबोरेटरी बैंक स्थापित करने के साथ DNA डेटा बैंक बनाना भी है प्रस्तावित; विरोधी बता रहे हैं इसे निजता का उल्लंघन
  • अयोध्या मुद्दे पर फिर से होगा संवैधानिक पीठ का गठन; जस्टिस यू.यू. ललित ने इस मामले से खुद को किया अलग; एक पक्ष के वकील राजीव धवन ने जस्टिस यू.यू. ललित पर उठाया सवाल; 1994 में अवमानना के एक मामले में कल्याण सिंह के लिये बतौर वकील पेश हुए थे यू.यू. ललित; 29 जनवरी को होगी इस मामले की अगली सुनवाई
  • लगभग 60 देशों से आए प्रतिनिधियों ने लिया रायसीना डायलॉग में हिस्सा; अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर चर्चा के लिये नई दिल्ली में हुआ आयोजन; रायसीना डायलॉग के चौथे संस्करण में लगातार बदल रहे वर्ल्ड ऑर्डर, वर्ल्ड लीडर और उनके कारकों पर चर्चा हुई; खास तरह के सहयोग और नई तकनीक पर भी हुआ विचार; विदेश मंत्रालय के सहयोग से ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन करता है इस कार्यक्रम का आयोजन; 2016 में पहली बार हुआ था रायसीना डायलॉग का आयोजन
  • हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिये QUAD बना अब पाँच देशों का गठबंधन; अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ अब फ्रांस भी हुआ शामिल; चार देशों के गठबंधन (QUAD) के मंच पर इन पाँचों देशों के नौसेना प्रमुखों ने लिया हिस्सा; समुद्र में चीन की बढ़ती गतिविधियों पर केंद्रित रही बातचीत; 2007 में औपचारिक तौर पर सामने आया था QUAD का विचार, लेकिन ऑस्ट्रेलिया हो गया था इससे अलग, 2017 में पुनः हुआ शामिल
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशियन टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने समुद्र के खारे पानी को पीने लायक बनाने के लिये विकसित किया प्लांट; लक्षद्वीप के 10 द्वीपों से की गई है इस डिसेलिनेशन प्लांट की शुरुआत; इन द्वीपों पर नहीं है पीने के पानी का कोई भी प्राकृतिक स्रोत; अंडमान-निकोबार के द्वीपों पर भी लगाए जाएंगे ये प्लांट; पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत 1993 में स्वायत्त संस्था के तौर पर हुई थी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशियन टेक्नोलॉजी की स्थापना
  • भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) विभाग ने उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के दिंगास गाँव में स्थित कोटली विष्णु मंदिर को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया; यह मंदिर सीमांत क्षेत्र में देश की पहली राष्ट्रीय धरोहर है; नौवीं शताब्दी में इस मंदिर का निर्माण कत्यूरी शासकों ने किया था; राष्ट्रीय धरोहर घोषित होने बाद इस मंदिर की देखरेख का ज़िम्मा ASI का रहेगा; इसके साथ ही ऋषिकेश का वीरभद्र मंदिर भी राष्ट्रीय धरोहर बना; गंगा नदी के तट पर बने इस मंदिर की स्थापना भी नौवीं शताब्दी में हुई थी
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ए.के. पलानीस्वामी ने वर्तमान विल्लुपुरम ज़िले को विभाजित कर कल्लाकुरिची (Kallakurichi) नामक जिला बनाने का किया ऐलान; तमिलनाडु का 33वाँ ज़िला होगा कल्लाकुरिची; इससे पहले 2008 में तिरुप्पूर को बनाया गया था नया ज़िला
  • मेघालय में स्वदेश दर्शन के तहत पहली योजना की शुरुआत; मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा  ने किया भारत सरकार के  पर्यटन मंत्रालय की ‘स्वदेश दर्शन’ योजना का उद्घाटन; Umiam (Lake View)- U Lum Sohpetbneng- Mawdiangdiang - Orchid Lake Resort है परियोजना का नाम; पर्यटन मंत्रालय की महत्त्वपूर्ण योजनाओं में से एक है स्वदेश दर्शन योजना
  • पुणे में किया जा रहा है ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ के दूसरे संस्करण का आयोजन; महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने किया उद्घाटन; पुणे के छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में हो रहा है इन खेलों का आयोजन; ‘5 मिनट और’ रखी गई है खेलों की थीम; 12 दिवसीय खेल महोत्सव में कुल 18 खेलों में 6000 खिलाड़ी अंडर-17 और अंडर-21 वर्गों में ले रहे हैं हिस्सा
  • भारतीय हॉकी संघ ने हरेंद्र सिंह को पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच के पद से हटाया; जूनियर विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं हरेंद्र सिंह; राष्ट्रमंडल खेलों में टीम के कमज़ोर प्रदर्शन के बाद संभाली थी मुख्य कोच की ज़िम्मेदारी; हाई परफॉरमेंस डायरेक्टर डेविड जॉन और वर्तमान में समीक्षा कोच क्रिस सिरीलो अंतरिम तौर पर संभालेंगे टीम की ज़िम्मेदारी; हरेंद्र सिंह को दिया जूनियर टीम का कोच बनने का ऑफर
  • ग्लोबल सोलर काउंसिल के अध्यक्ष बने प्रणव मेहता; फिलहाल नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हैं प्रणव मेहता; सौर ऊर्जा का अधिक उपयोग करने वाले 30 से अधिक देशों के अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन में पेरिस में जलवायु परिवर्तन समझौते के दायरे में 6 दिसंबर 2015 को संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान की गई थी ग्लोबल सोलर काउंसिल की लॉन्चिंग
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2