लोकसभा ने पारित किया स्वीय विधि (संशोधन) विधेयक यानी The Personal Laws (Amendment) Bill 2018; उपचार योग्य बीमारी की श्रेणी में आने के कारण कुष्ठ को तलाक का आधार बनाने के प्रावधान को समाप्त करने का है प्रस्ताव; इस मुद्दे पर भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के संकल्प को किया स्वीकार; राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी की थी यह सिफारिश; सुप्रीम कोर्ट के निर्देश भी थे इसके समर्थन में; इस संशोधन के द्वारा विवाह विच्छेद अधिनियम 1869, मुस्लिम विवाह विघटन अधिनियम 1939, विशेष विवाह अधिनियम 1954 तथा हिन्दू दत्तक और भरण पोषण अधिनियम 1956 में संशोधन होगा
सुप्रीम कोर्ट ने CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजने के केंद्रीय सतर्कता आयोग एवं कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के आदेश को किया निरस्त; दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान अधिनियम की धारा-4(1) के तहत उच्चाधिकार समिति को आलोक वर्मा के मामले में पुनर्विचार करने का दिया आदेश; समिति का फैसला आने तक आलोक वर्मा नहीं ले सकेंगे कोई नीतिगत फैसला; विनीत नारायण मामले का दिया हवाला; दिशा-निर्देश जारी करने का उद्देश्य CBI डायरेक्टर के पद को राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त रखना
सरकार ने अगले 4 सालों में 40 उपग्रह प्रक्षेपण वाहनों के विकास के लिये 10,900 करोड़ रुपए की फंडिंग को दी मंज़ूरी; 30 PSLV और 10 GSLV Mk-3 रॉकेट्स को लॉन्च करने के लिये किया जाएगा इस्तेमाल; तीन महीने के भीतर मिशन चंद्रयान लॉन्च करने की तैयारी कर रहा इसरो; अब तक अछूती रही चंद्रमा की सतह पर उतरेगा चंद्रयान; 2022 तक मानवयुक्त अंतरिक्ष अभियान ‘गगनयान’ की भी चल रही है तैयारियाँ
केंद्र सरकार ने एक महत्त्वपूर्ण निर्णय लेते हुए FM चैनलों को आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले समाचारों के प्रसारण को दी मंज़ूरी; FM चैनल केवल उन्हीं खबरों को शेयर करेंगे जो आकाशवाणी यानी All India Radio से प्रसारित होंगी;. किसी और स्रोत की खबरों का प्रसारण नहीं किया जा सकेगा; FM चैनलों को आकाशवाणी की खबरों के लिये नहीं देना होगा कोई शुल्क, लेकिन इसके लिये उन्हें कराना होगा रजिस्ट्रेशन
GST परिषद के मंत्री समूह ने केरल को दी एक फीसदी आपदा उपकर (Cess) लगाने की मंज़ूरी; केरल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास के लिये राज्य सरकार GST व्यवस्था के तहत लगाएगी यह सेस; दो साल तक लगा रह सकता है यह सेस; किन वस्तुओं और सेवाओं पर सेस लगेगा, इसका फैसला राज्य सरकार करेगी; GST कानून के तहत किसी प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना के समय अतिरिक्त संसाधन जुटाने के लिये कुछ समय के लिये विशेष टैक्स लगाने का है प्रावधान
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airport Authority of India) ने देश के 16 हवाई अड्डों पर सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर लगाई पाबंदी; हवाई यात्रा के दौरान स्ट्रॉ, प्लास्टिक कटलरी और प्लास्टिक प्लेट्स जैसे सामान अब नहीं ले जाए जा सकेंगे; इनमें इंदौर, भोपाल, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, तिरुपति, त्रिची, विजयवाड़ा, देहरादून, चंडीगढ़, वडोदरा, मदुरै, रायपुर, विजाग, पुणे, कोलकाता और वाराणसी हवाई अड्डे शामिल
शेख हसीना ने चौथी बार ली बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद की शपथ; राष्ट्रपति अब्दुल हमीद ने उन्हें तथा अन्य मंत्रियों को दिलाई शपथ; 1996 में पहली बार बनी थीं प्रधानमंत्री; 2009 से लगातार हैं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री; 300 सदस्यों वाली जातीय संसद में 96 फीसदी सीटों पर विजयी रही उनकी अवामी लीग पार्टी
विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष जिम योंग किम ने अपने पद से इस्तीफा देने का किया ऐलान; 2012 से इस पद पर बने हुए हैं किम; 2021 में अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले ही छोड़ देंगे पद; जलवायु परिवर्तन, बीमारियाँ, भुखमरी, शरणार्थी संकट जैसी जटिल समस्याओं के चलते अब और अधिक महत्त्वपूर्ण हो गया है विश्व बैंक समूह का काम
अमेरिका में बर्फ से ढके सिएरा नेवादा (Sierra Nevada) के क्षेत्र में विश्व की पहली उड़ने वाली लैब का सफल परीक्षण; बोइंग 747SP जेटलाइनर विमान में लगाया गया आठ फीट व्यास वाला 17 टन वज़नी टेलीस्कोप; 12 घंटे तक हवा में रह सकता है यह टेलीस्कोपिक विमान; नासा और जर्मन एयरोस्पेस की इस लैब को दिया गया है Stratospheric Observatory for Infrared Astronomy नाम; सुपरनोवा और धूमकेतु के रहस्यों को समझने में होगी आसानी
अमेरिका में फिल्म और टीवी के क्षेत्र में दिये जाने वाले गोल्डन ग्लोब अवार्ड का 76 वां संस्करण आयोजित; समारोह का संचालन करने वाली सैन्ड्रा ओह हॉलीवुड के किसी भी शो को होस्ट करने वाली पहली एशियाई बनीं; ‘हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन’ मनोरंजन जगत में विशेष उपलब्धियों के लिये देशी-विदेशी कलाकारों, फिल्मों को गोल्डन ग्लोब पुरस्कार से नवाज़ता है; फिल्मों और टीवी के क्षेत्र में अलग-अलग विधाओं में हर वर्ष दिये जाते हैं ये अवार्ड