7 दिसंबर: भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस; इस दिन सशस्त्र सेनाओं के लिये धनराशि का संग्रह किया जाता है। यह धन लोगों को झंडे का स्टीकर देकर इकट्ठा किया जाता है। इस धन का इस्तेमाल विभिन्न युद्धों में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों या हताहत हुए सैनिकों के कल्याण व पुनर्वास में खर्च किया जाता है
केंद्र सरकार ने जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक अधिनियम, 1951 में संशोधन को दी मंज़ूरी; समुचित संशोधन करना है इस निर्णय का लक्ष्य; इसके बाद ट्रस्ट के रूप में काम कर सकेगा जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक
आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी ने पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन में REC के विलय को मंज़ूरी दे दी; सरकार REC में अपनी 52.63 फीसदी हिस्सेदारी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन को बेचेगी; REC को ग्रामीण विद्युतीकरण निगम यानी Rural Electrification Corporation के नाम से जाना जाता है
केंद्र सरकार ने ESI अस्पतालों में उन लोगों को भी इलाज मुहैया कराने का फैसला किया है, जो इसके दायरे में नहीं आते; इन अस्पतालों की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने के लिये लिया गया यह फैसला; सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के लिये तय दरों का 25 फीसदी देकर करा सकेंगे इलाज; पायलट परियोजना के तहत सालभर तक दवाएँ मूल कीमत पर दी जाएंगी
महाराष्ट्र ने राज्य में ग्रामीण बदलाव और एग्री-बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिये शुरू की SMART पहल; State of Maharashtra Agribusiness and Rural Transformation है इसका पूरा नाम, लगभग एक-चौथाई राज्य को कवर किया जाएगा इस पहल के तहत, विश्व बैंक भी सहायता करेगा SMART पहल में
ओडिशा सरकार ने PEETHA नाम की एक योजना शुरू की है, इसका पूरा नाम Peoples Empowerment- Enabling Transparency and Accountability है; यह योजना Technology, Transparency and Team Work model यानी 3T पहल का एक हिस्सा है; इसके तहत सरकार द्वारा हर महीने ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किये जाएंगे
पूसा, दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान परिसर में बनाया जाएगा ‘पूसा किसान हाट’; इसमें बनाए जाने वाले 60 स्टाल्स में किसान अपने उन्नत उत्पाद बेच सकेंगे; युवाओं को कृषि शिक्षा की ओर आकर्षित करने के लिये और विद्यार्थियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय हॉस्टल बनाने की भी योजना है
हाल ही में पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिये नीति फोरम की बैठक का गुवाहाटी में हुआ आयोजन; पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास की समीक्षा के लिये फरवरी 2018 में किया गया था ‘पूर्वोत्तर क्षेत्र नीति फोरम’ का गठन; पूर्वोत्तर क्षेत्र के तीव्र, समावेशी और सतत विकास के रास्ते में आने वाली बाधाओं की पहचान करना और इन्हें दूर करने के लिये अनुशंसाएं प्रदान करना है नीति फोरम का लक्ष्य
बिहार के रोहतास ज़िले में कैमूर की पहाड़ियों पर महापाषाण काल के लगभग 10 मेगालिथ मिले; भारत में मेगालिथ संस्कृति का उदय दक्षिण भारत में हुआ माना जाता है; पत्थर के बड़े स्तंभ को मेगालिथ कहा जाता है, जिनके ज़रिये मृत व्यक्तियों की याद को संजोया जाता था
अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी फिच ने अगले दो वित्त वर्षों के लिये भारत की आर्थिक विकास दर का अनुमान घटा दिया है; चालू वित्त वर्ष के दौरान भारत की आर्थिक विकास दर 7.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है; हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिये विकास दर 7.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया था
अमेरिका के साथ चल रहे ट्रेड वॉर को समाप्त करने के लिये चीन सहमति के सभी उपायों को तुरंत लागू करने पर सहमत हो गया है; दोनों पक्षों के बीच कृषि उत्पाद, ऊर्जा; ऑटोमोबाइल तथा कुछ अन्य क्षेत्रों पर रजामंदी हुई है, जिन पर दोनों पक्ष तत्काल अमल करेंगे; WTO ने भी ट्रेड वॉर को किसी भी देश के हित में नहीं बताया है
क्रोएशिया की फुटबॉल टीम के कप्तान लुका मोड्रिक को फ्राँस फुटबाल द्वारा बैलन डी'ओर पुरस्कार दिया गया; पहली बार महिला वर्ग में भी नॉर्वे की स्ट्राइकर एडा हेडेरबर्ग को बैलन डी' ओर पुरस्कार दिया गया
भारत के सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग बैट्समैन माने जाने वाले गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों को अलविदा कह दिया; उन्होंने 58 टेस्ट मैचों में 41.96 की औसत से 4154 रन बनाए, जिसमें नौ शतकीय पारियाँ शामिल हैं; गौतम गंभीर ने 147 एकदिवसीय मैचों में 39.68 की औसत और 11 शतकीय पारियों की मदद से 5238 रन बनाए; T-20 में 27.41 की औसत से उन्होंने 37 मैचों में 7 अर्धशतकों की मदद से 932 रन बनाए