लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

विविध

Rapid Fire करेंट अफेयर्स (5 December)

  • 05 Dec 2018
  • 4 min read
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1 दिसंबर, 2018 को चंडीगढ़ में किया 13वें अंतर्राष्ट्रीय कृषि मेले-एग्रोटेक इंडिया, 2018 का उद्घाटन; भारतीय उद्योग परिसंघ-CII ने किया था इस सम्मेलन का आयोजन
  • 3 दिसंबर को सम्मान के साथ मनाई गई देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती
  • 3 दिसंबर को मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय विश्व दिव्यांगजन-दिवस; दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण के लिये उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित
  • 4 दिसंबर को पूर्व राष्ट्रपति श्री आर. वेंकटरामन की जयंती के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी उन्हें श्रद्धांजलि
  • भारत और जापान की वायु सेनाओं ने किया शिनयू मैत्री, 2018 वायु सेना अभ्यास; 3 से 7 दिसंबर तक वायु सेना स्टेशन आगरा में होगा इसका आयोजन; विमान की सहायता से गति के साथ मानवीय सहायता और आपदा राहत है सैन्य अभ्यास की थीम
  • 5 से 7 दिसंबर, 2018 के बीच नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है भारत जल प्रभाव सम्मेलन, 2018; राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) और गंगा नदी बेसिन प्रबंधन एवं अध्ययन केंद्र संयुक्त रूप से कर रहे हैं व्यवस्था
  • भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (ADB) के बीच 85 मिलियन डॉलर के ऋण पत्र पर हुए हस्ताक्षर; ओडिशा में कौशल विकास पारितंत्र को बेहतर बनाने के साथ-साथ भुवनेश्वर में वर्ल्ड स्किल सेंटर (WSC) की होगी स्थापना
  • रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण पाँच दिन की अमेरिका यात्रा पर; 5 से 7 दिसंबर, 2018 तक करेंगी हॉनोलूलू की यात्रा, अमेरिकी प्रशांत कमान (PACOM) का मुख्यालय है हॉनोलूलू, हाल ही में दिया गया है इसे ‘INDO-PACOM’ नाम
  • पोलैंड के केटोविस में आयोजित किया जा रहा है ‘सीओपी 24’; भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने जारी किये ‘जलवायु वित्त से जुड़े तीन आवश्यक ‘S’ – स्कोप, स्केल और स्पीड: एक प्रतिबिंब’ वाला परिचर्चा पत्र
  • वर्ष 2020 तक नौसेना में शामिल होगा मिसाइल युद्धपोत INS बेतवा; दिसंबर 2016 में यह मुंबई नेवल डॉकयार्ड में हो गया था दुर्घटनाग्रस्त
  • भारत और अमेरिका विवाद को लेकर गठित होगी WTO की समिति
  • 80 लाख अपराधियों का फिंगर प्रिंट डेटा एकत्र करेगी केंद्र सरकार, most waited योजना - नेशनल ऑटोमेटेड फिंगर प्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम को लागू करने के लिये कंपनियों को भेजा गया आमंत्रण
  • रविन्द्र कुमार वर्मा बने विद्युत मंत्रालय के विद्युत अपीलीय न्यायाधिकरण में तकनीकी सदस्य; तीन वर्षों का होगा कार्यकाल, 37 वर्षों से अधिक समय तक किया है केंद्रीय बिजली प्राधिकरण के विभिन्न पदों पर कार्य, 30 जून 2018 को CEA के अध्यक्ष और भारत सरकार के पदेन सचिव के पद से हुए हैं सेवानिवृत्त
  • सुनील अरोड़ा बने भारत के 23वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त, उन्होंने ओ. पी. रावत का लिया स्थान, इससे पहले भारत के निर्वाचन आयुक्त के रूप में थे कार्यरत, राजस्थान कैडर के 1980 बैच के पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी, सूचना और प्रसारण मंत्रालय में भी दे चुके हैं अपनी सेवाएँ
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2