इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


विविध

Rapid Fire करेंट अफेयर्स (4 December)

  • 04 Dec 2018
  • 3 min read
  • 25 दिसंबर को शुरू हो सकता है देश की सबसे तेज़ ट्रेन T-18 का संचालन; पहली ट्रेन दिल्ली और वाराणसी के बीच चलाए जाने की है संभावना
  • फर्ज़ी खबरों को रोकने हेतु Whatsapp का कैंपेन; सरकार ने दी थी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी; 60 सेकंड की तीन विज्ञापन फिल्में होंगी जारी
  • 4 दिसंबर को मनाया जा रहा है Indian Navy Day 2018; 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में Indian Navy की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है यह दिन
  • नेवी में 56 जंगी पोतों और छह पनडुब्बियों को किया जाएगा शामिल;
  • पंजाब में जल संकट के मद्देनज़र बनाई जाएगी अथॉरिटी; विधानसभा में लाया जाएगा ‘वाटर रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी बिल’
  • क़तर ने OPEC (Organization of the Petroleum Exporting Countries) समूह से तोड़ा नाता; आर्थिक स्थिति सुधारने और गैस उत्पादन को बढ़ावा देने का दिया हवाला
  • सऊदी अरब की किंग अब्दुल्ला यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने निर्मित किया हवा से पानी बनाने का उपकरण; सुदूर बंज़र क्षेत्रों में भी पेयजल हो सकेगा संभव
  • द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (PETA) ने दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन को ‘हीरो टू एनिमल अवार्ड’ से किया सम्मानित; जानवरों और पक्षियों के हित में काम करती है यह संस्था
  • अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति Senior George H. W. Bush का 94 वर्ष की उम्र में निधन; टेक्सास में किया जाएगा अंतिम संस्कार
  • रुपए की कीमत में मज़बूती; 1 दिसंबर को 69.77 रुपए रही 1 डॉलर की कीमत
  • अजय नारायण झा बने नए वित्त सचिव; हाल ही में सेवानिवृत हुए हसमुख अढिया की जगह लेंगे
  • फिर से फूट पड़ा सेंट्रल मेक्सिको स्थित पोपोकटेपेटल ज्वालामुखी; इसके 70 किलोमीटर के दायरे में रहते हैं 3 करोड़ लोग; सिटलटाइपेटल के बाद मेक्सिको की दूसरी सबसे ऊँची चोटी है यह
  • जलवायु परिवर्तन से लड़ने हेतु विश्व बैंक ने 2021-25 के लिये 200 अरब डॉलर तक बढ़ाया फंड; पहले यह फंड 100 अरब था
  • तीन अंतरिक्ष यात्रियों के साथ रूस के सोयूज यान ने भरी उड़ान; इससे पहले अक्तूबर में दो यात्रियों साथ उड़ान भरने की कोशिश रही थी असफल
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2