Rapid Fire करेंट अफेयर्स (4 जनवरी) | 04 Jan 2019
- राज्यसभा ने पारित किया निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार (संशोधन) विधेयक; लोकसभा में पिछले साल ही पारित हो चुका है यह विधेयक; बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009 प्राथमिक शिक्षा यानी कक्षा 8 तक की शिक्षा पूरी होने तक बच्चों को पिछली कक्षा में रोकने (डिटेंशन) को प्रतिबंधित करता है; इस प्रावधान को संशोधित करता है यह विधेयक; पर्याप्त अवसर देने के बाद भी सफल न होने पर विद्यार्थी को उसी कक्षा में रोका जा सकेगा
- पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की सरकार ने पेशावर स्थित हिंदुओं के प्राचीन धार्मिक क्षेत्र ‘पंज तीरथ’ को राष्ट्रीय विरासत घोषित किया; ‘पंज तीरथ’ में बने हैं पाँच तालाब और एक मंदिर; खैबर पख्तूनख्वा के डायरेक्टोरेट ऑफ आर्कियोलॉजी एंड म्यूज़ियम ने खैबर पख्तूनख्वा एंटीक्विटीज़ एक्ट, 2016 के तहत एक नोटिफिकेशन जारी कर ‘पंज तीरथ पार्क’ को एक ऐतिहासिक विरासत घोषित किया; इसे क्षति पहुँचाने वाले को 20 लाख रुपए तक जुर्माना और पाँच साल तक की हो सकती है जेल
- पाकिस्तान के नए चीफ जस्टिस नियुक्त किये गए आसिफ सईद खोसा; वर्तमान चीफ जस्टिस साकिब निसार 17 जनवरी को हो रहे हैं रिटायर; जस्टिस आसिफ सईद खोसा उन न्यायाधीशों में शामिल थे, जिन्हें परवेज मुशर्रफ सरकार के दौर में बर्खास्त कर दिया गया था; 2016 से पाकितानी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश रहे जस्टिस आसिफ सईद खोसा के नाम को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने दी मंज़ूरी
- एक बार फिर से चर्चा में आया कड़कनाथ; मध्य प्रदेश के झाबुआ स्थित कृषि विज्ञान केंद्र ने टीम इंडिया (क्रिकेट) के लिये इसको डाइट में शामिल करने की दी सलाह; कम कोलेस्ट्राल, कम फैट और अधिक प्रोटीन होने की वज़ह से दुनियाभर में जाना जाता है कड़कनाथ मुर्गा; स्थानीय तौर पर ‘कालामासी’ भी कहा जाता है इसे; पिछले कुछ समय से किये जा रहे हैं कड़कनाथ की मार्केटिंग के प्रयास; 2017 में झाबुआ के कड़कनाथ को मिला था GI टैग; 2017 में ही राज्य सरकार ने जारी किया था कड़कनाथ एप
- IIT दिल्ली ने विकसित किया मोबाइल एप आधारित बायोसेंसर; इस बायोसेंसर को मोबाइल कैमरे के सामने लगाकर की जा सकेगी बैक्टीरिया की पहचान; बायोसेंसर से खींची गई फोटो का विश्लेषण शोधकर्त्ताओं द्वारा विकसित Colorimetric Detector मोबाइल एप करेगा; मात्र 6 घंटे में पहचान कर लेता है जीवित या मृत बैक्टीरिया की; बैक्टीरिया का पता लगाने का यह बेहद आसान, किफायती और सुविधाजनक तरीका माना जा रहा है
- चीन के रोवर चांग ई-4 ने चंद्रमा के अनदेखे हिस्से में की लैंडिंग; पृथ्वी से नहीं दिखाई देता चंद्रमा का यह हिस्सा; साउथ पोल एटकेन बेसिन क्रेटर कहलाता है यह हिस्सा; यह हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा इम्पैक्ट क्रेटर है; पहली बार चंद्रमा के इस हिस्से में उतरे रोवर चांग ई-4 को 8 दिसंबर को चीन ने अपने मार्च-3बी रॉकेट से रवाना किया था
- भारतवंशी के.पी. जॉर्ज बने अमेरिका के टेक्सास प्रांत में फोर्ट बेंड काउंटी के जज; अमेरिका की सबसे विविध आबादी वाली काउंटी मानी जाती है फोर्ट बेंड; केरल से है इस काउंटी में जज का पदभार संभालने वाले पहले भारतवंशी के.पी. जॉर्ज का संबंध, अमेरिका में सभी काउंटीज़ में आकार के आधार पर अलग-अलग होता है जज का कार्य
- भारतीय मूल के सिंगापुर निवासी छात्र ध्रुव मनोज ने वर्ल्ड मेमोरी चैंपियनशिप में जीते दो गोल्ड मैडल; उन्होंने बालकों के वर्ग में Names & Faces तथा Random Words कम्पटीशन में 56 प्रतिभागियों की पीछे छोड़ा; इस प्रतियोगिता में कई देशों के 260 से अधिक विद्यार्थियों में हिस्सा लिया
- दक्षिण अफ्रीका बना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य; अफ्रीकी महाद्वीप में संघर्ष समाप्त करने को बताया अपनी प्राथमिकता; कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों के साथ अफ्रीका में चरमपंथी समूहों के उभार की चुनौती पर रहेगा फोकस
- Climate Change Performance Index (CCPI) 2019 में स्वीडन को मिली टॉप रैंकिंग; उत्तर अफ्रीकी देश मोरक्को दूसरे और लिथुआनिया तीसरे स्थान पर रहा; सऊदी अरब, अमेरिका, ईरान, दक्षिण कोरिया, चीनी ताइपे शामिल रहे अंतिम पाँच में; ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन, नवीकरणीय ऊर्जा, ऊर्जा का उपयोग और जलवायु नीति जैसे चार वर्गों में 14 संकेतकों के आधार पर दी जाती है रैंकिंग; विश्व के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र को ग्रिड से जोड़ने में सफल रहा मोरक्को
- साहित्य की हर विधा में दखल रखने वाले बांग्ला भाषा के प्रख्यात उपन्यासकार दिब्येंदु पालित का कोलकाता में निधन; बिहार के भागलपुर में जन्मे दिब्येंदु को उनके उपन्यास ‘अनुभव’ के लिये 1998 में मिला था साहित्य अकादमी पुरस्कार; कुल मिलाकर उनके 42 उपन्यास, 26 कहानी संग्रह, 10 कविता संग्रह और 4 निबंध संग्रह प्रकशित हुए