नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


विविध

Rapid Fire करेंट अफेयर्स (31 दिसंबर-1 जनवरी)

  • 01 Jan 2019
  • 7 min read
  • देश में साल के अंत तक 25 राज्यों में 100 फीसदी घरों का विद्युतीकरण पूरा; अब केवल असम, राजस्थान, मेघालय और छत्तीसगढ़ में लगभग 10.48 लाख घरों का विद्युतीकरण होना शेष;  देश में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण लक्ष्य प्राप्त करने के लिये केंद्र सरकार चला रही है प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) योजना; सौभाग्य योजना की अवधि 31 दिसंबर, 2018 से बढ़ाकर 31 मार्च 2019 की गई
  • लोकसभा ने 31 दिसंबर को पारित किया भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (संशोधन) विधेयक, 2018; इस विधेयक में किये गए प्रावधानों से देश में चिकित्सा शिक्षा में सुधार आएगा और मेडिकल की पढाई को ज़्यादा बेहतर बनाया जा सकेगा; विधेयक में MCI के स्थान पर 21 डॉक्टरों वाली 25 सदस्यीय NMC लाने की व्यवस्था; दिसंबर 2017 में भी लोकसभा में पेश किया गया था यह विधेयक; सांसदों की मांग पर सरकार ने इसे संसद की स्थायी समिति को सौंपने का फैसला किया था
  • केंद्र सरकार ने वर्तमान में सूचना आयुक्त के पद पर कार्यरत सुधीर भार्गव को नया मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) नियुक्त किया; उनके साथ ही चार नए आयुक्तों को भी सूचना आयोग में नियुक्त किया गया; इनमें पूर्व IFS यशवर्धन कुमार सिन्हा, पूर्व IRS वनजा एन. सरना, पूर्व IAS नीरज कुमार गुप्ता और विधि मामलों के पूर्व सचिव सुरेश चंद्र शामिल हैं; केंद्रीय सूचना आयोग में फिलहाल तीन सूचना आयुक्त हैं और नई नियुक्ति के बाद इनकी संख्या सात हो जाएगी। आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त को मिलाकर 11 पद स्वीकृत हैं
  • पूरा नगालैंड 6 और महीनों के लिये अशांत घोषित; AFSPA यानी सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) कानून, 1958 की धारा-3 के तहत मिली शक्तियों का केंद्र सरकार ने किया इस्तेमाल; इस कानून के तहत 30 दिसंबर 2018 से छह महीने की अवधि के लिये नगालैंड ‘अशांत क्षेत्र’ रहेगा; नगालैंड में दशकों से लागू है यह कानून; AFSPA सुरक्षा बलों को किसी भी जगह अभियान संचालित करने और बिना किसी पूर्व सूचना के किसी को भी गिरफ्तार करने का देता है अधिकार
  • पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे पर सरकार ने बनाया आव्रजन केंद्र; विदेशी पर्यटक अब सीधे जा सकेंगे अंडमान-निकोबार; हाल ही में इस द्वीप के कुछ क्षेत्रों में विदेशियों को दी गई है जाने की अनुमति; केंद्र सरकार ने पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) नियम, 1950 के उप-नियम (b) के तहत अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे को प्रवेश के लिये आधिकारिक आव्रजन चेक पोस्ट के रूप में दी है मान्यता
  • भारत और अफ्रीकी देश रक्षा सहयोग को विस्तार देने पर सहमत; भारत और अफ्रीकी देशों के बीच 18 से 27 मार्च तक पुणे में होगा संयुक्त सैन्य अभ्यास; इंडिया-अफ्रीका फील्ड ट्रेनिंग होगा इस अभ्यास का नाम; तंज़ानिया और केन्या सहित कई अफ्रीकी देश लेंगे इसमें हिस्सा; हाल ही में तंज़ानिया और केन्या के दौरे पर गए थे भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत
  • कम्बोडिया के नोम पेन्ह में आयोजित एशिया साउथ ईस्ट फिल्म फेस्टिवल में भारत की Finding Beauty in Garbage को मिला सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट डाक्यूमेंट्री अवार्ड; यह फिल्म असम के डिब्रूगढ़ शहर में बने कचरे के पहाड़ों के मुद्दे को सामने लाती है; उटाह (अमेरिका) में होने वाले Short & Sweet Film Festival के लिये भी चुनी गई है यह फिल्म
  • फरवरी 2019 में होने वाले एरो इंडिया के दौरान भारत में पहली बार आयोजित होगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ड्रोन ओलंपिक्स; ड्रोन बनाने वाली स्वदेशी और विदेशी कंपनियाँ लेंगी इसमें हिस्सा; इससे देश में ड्रोन स्टार्टअप को मिलेगा बढ़ावा; भारतीय सेना को पता चलेंगी विदेशी ड्रोन की क्षमताएँ; दो अलग-अलग वर्गों में मुकाबले भी होंगे ड्रोन ओलंपिक्स में; इसमें चार किलो वज़नी ड्रोन और चार किलो से अधिक वज़नी ड्रोन हिस्सा लेंगे
  • भारत की महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना चुनी गईं ICC Woman Cricketer of the Year; उन्हें दिया गया राचेल हेयो फ्लिंट अवार्ड; स्मृति मंधाना यह पुरस्कार पाने पाली दूसरी महिला क्रिकेटर; 11 साल पहले झूलन गोस्वामी को मिला था यह अवार्ड
  • फिल्म निर्देशक मृणाल सेन का 30 दिसंबर को कोलकाता में निधन; प्रमुखतः बांग्ला फिल्मों के निर्देशक मृणाल सेन ने 1955 में अपनी पहली फीचर फिल्म 'रातभोर' बनाई; 'नील आकाशेर नीचे' ने उनको स्थानीय पहचान दी थी; 'बाइशे श्रावण' ने उनको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कर दिया; उनके निर्देशन में बनी भुवन शोम' ने भारतीय फिल्म जगत में 'नया सिनेमा' या 'समांतर सिनेमा' नाम का एक नया दौर शुरू किया, 1977 में उनके निर्देशन में बनी ‘मृगया’ में मिथुन चक्रवर्ती को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था; उन्हें 2005 में 'पद्म विभूषण' और 'दादा साहब फाल्के' पुरस्कार से नवाज़ा गया था
  • 1937 में अफगानिस्तान के काबुल में जन्मे, सिनेमा की कई विधाओं में दखल रखने वाले कादर खान का कनाडा में निधन; उन्हें बॉलीवुड का हरफनमौला कलाकार कहा जाता था; कादर खान ने लगभग 300 फिल्मों में काम किया और लगभग 200 फिल्मों की पटकथा भी लिखी; मेगास्टार अमिताभ बच्चन की फिल्मों के लिये डायलॉग लिखकर उन्हें चोटी पर पहुँचाने में कादर खान का बड़ा योगदान माना जाता है
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow