नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


विविध

Rapid Fire 22 December

  • 22 Dec 2018
  • 8 min read
  • 22 दिसंबर: राष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathematics Day); हर साल गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती मनाने के लिये देश में 22 दिसंबर को मनाया जाता है राष्ट्रीय गणित दिवस; 2012 में पहली बार सरकार ने की थी श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाने की घोषणा; संख्या-सिद्धांत पर अनूठी पकड़ के लिये उन्हें 'संख्याओं का जादूगर' कहा जाता है
  • लोकसभा की नियम समिति ने सदन में लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास आने या अध्यक्ष द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बावजूद नारेबाजी करके कामकाज बाधित करने वाले सदस्य को स्वत: निलंबित करने की सिफारिश की; इसके लिये लोकसभा के कामकाज संबंधी नियम 374ए (1) में संशोधन के लिये कहा गया है; यह नियम सदस्यों के निलंबन से जुड़ा है और फिलहाल इसके तहत ऐसे सदस्यों का निलंबन स्पीकर द्वारा नाम लेने के बाद होता है
  • ओडिशा ने लॉन्च की KALIA योजना; Krushak Assistance for Livelihood & Income Augmentation है इसका पूरा नाम; इसके तहत राज्य के किसानों को तीन वर्षों में 10 हज़ार करोड़ रुपए की आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी; इस योजना में किसानों को बीमा के साथ-साथ वित्तीय, आजीविका और खेती के लिये सहायता प्रदान की जाएगी; खरीफ और रबी दोनों सीज़न में पाँच-पाँच हज़ार रुपए दिए जाएंगे; प्रदेश के 92 फीसदी किसान इस योजना के तहत कवर होंगे
  • हरियाणा के झज्जर में बाढ़सा स्थित नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में OPD सेवाओं की हुई शुरुआत; देश का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल है नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट; दिल्ली स्थित एम्स का विस्तार है नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट; 2035 करोड़ रुपए के सरकारी फंड से तैयार होने वाला यह अस्पताल पिछले कई दशकों में देश का सबसे बड़ा पब्लिक हॉस्पिटल प्रोजेक्ट है; वर्ष 2020 तक पूरी तरह से संचालित होने पर यह पूरे देश में कैंसर केयर के लिये एक नोडल संस्थान के रूप में काम करेगा
  • 22 से 24 दिसंबर तक सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय कर रहा है नई दिल्ली स्थित सिरी फोर्ट में तीन दिवसीय भारत-चीन फिल्म महोत्सव का आयोजन; फिल्म महोत्सव के दौरान कुल 7 फिल्में दिखाई जानी हैं, इनमें से चार फिल्में चीन और तीन फिल्में भारत की हैं; यह भारत और चीन की आम जनता के बीच पारस्परिक संपर्क बढ़ाने के साथ-साथ दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को और प्रगाढ़ करने के लिये सांस्कृतिक एवं जन आदान-प्रदान की प्रथम भारत-चीन उच्चस्तरीय व्यवस्था है
  • भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच नई दिल्ली में नई व्यवस्था के तहत हुई वार्ता; संस्कृति और जनता के बीच सरोकार की उच्च स्तरीय प्रणाली के तहत हुई इस वार्ता में भारत की ओर से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके चीनी समकक्ष वांग यी ने हिस्सा लिया; इस बैठक में फिल्म, शिक्षा, पर्यटन, कला, योग, मीडिया, संस्कृति, खेल में सहयोग, अकादमिक और यूथ एक्सचेंज जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई
  • भारत के राष्ट्रीय प्रत्यायन निकाय (National Accreditation Board for Certification Bodies-NABCB) ने प्रशांत क्षेत्र प्रत्यायन सहयोग (Pacific Accreditation Cooperation-PAC)  की बहुपक्षीय मान्यता व्यवस्था (Multilateral Recognition Arrangement-MRA) पर हस्ताक्षर किये; अब ऐसे किसी भी उद्योग को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में मान्यता हासिल होगी, जिसके पास NABCB लोगो के साथ ISO 45001 प्रमाण पत्र होगा; इस समकक्षता से उन भारतीय उद्योगों को लाभ होगा, जो एशिया-प्रशांत क्षेत्र को विभिन्न उत्पादों का निर्यात करते हैं
  • महाराष्ट्र में प्याज़ उत्पादक किसानों को 1 नवंबर से 15 दिसंबर तक बेचे गए प्याज़ पर 2 रुपए प्रति किलोग्राम की सब्सिडी दी जाएगी; अधिकतम सीमा प्रति किसान 200 क्विंटल प्याज़ रखी गई है; किसानों द्वारा एक-डेढ़ रुपए प्रति किलो की दर से प्याज़ बेचे जाने की ख़बरें सामने आने के बाद राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया; 75 लाख मीट्रिक टन प्याज़ पर लागू होगा यह फैसला; लगभग 3 लाख किसानों को होगा फायदा; महाराष्ट्र देश में प्याज़ का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है
  • वैज्ञानिकों ने एक मांसभक्षी (Carnivorous) डायनासोर का पता लगाया है, जो उत्तरी इटली में 198 मिलियन वर्ष पूर्व पाया जाता था; शोधकर्ताओं के अनुसार Saltriovenator Zanellai नाम का यह डायनासोर 25 फीट तक लंबा और लगभग 1 टन वज़नी होता था; यह अब तक का खोजा गया सबसे बड़ा मांसभक्षी डायनासोर बताया जा रहा है
  • भारत ने मुंबई स्थित जिन्ना हाउस पर पकिस्तान के दावे को किया खारिज; जिन्ना हाउस को पूरी तरह से भारत की संपत्ति बताते हुए सरकार ने इसे सांस्कृतिक केंद्र के तौर पर विकसित करने की बात कही;  सरकार जिन्ना हाउस को दिल्ली में हैदराबाद हाउस की तर्ज़ पर उपयोग में लाने पर कर रही है विचार; हैदराबाद हाउस में विशिष्ट विदेशी मेहमानों की मेज़बानी और उनके साथ बैठकों का आयोजन किया जाता है
  • प्रख्यात असमिया गायिका दीपाली बड़ठाकुर का निधन; ऑल इंडिया रेडियो की प्रमुख गायिका दीपाली ने 50 और 60 के दशक में कई फिल्मों में गीतों को आवाज़ दी; उन्हें 1998 में पद्म पुरस्कार से नवाजा गया था; दीपाली बड़ठाकुर को Nightingale of Assam यानी असम की बुलबुल भी कहा जाता था
  • अफगानिस्तान के प्रख्यात कॉमेडियन हनीफ हमगम का निधन; अफगानिस्तान के निजी टेलीविज़न चैनल ‘टोलो’ पर 2007 से 2013 के बीच हमगम का दैनिक शो ‘जंग खतर’ होता था प्रसारित; तालिबान के पतन के बाद मीडिया को आज़ादी मिलने पर उनका यह ऐसा पहला कार्यक्रम था जिसमें महत्वपूर्ण मुद्दों को गंभीरता से उठाया जाता था
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow