18 दिसंबर को मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस; 1990 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इससे संबंधित प्रस्ताव को स्वीकार किया था; इस दिवस को मनाने का उद्देश्य प्रवासी कामगारों को आज़ादी के साथ काम करने और मानवाधिकार जैसे मुद्दों पर जागरूकता उत्पन्न करने के लिये किया जाता है; इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस की थीम Migration with Dignity रखी गई है
19 दिसंबर को संचार उपग्रह GSAT-7A का श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से हुआ सफल प्रक्षेपण; 8 वर्ष के जीवनकाल वाले इस उपग्रह से भारतीय वायुसेना के विमानों, एयर-बोर्न अर्ली वार्निंग कंट्रोल प्लेटफॉर्म, ड्रोन और ग्राउंड स्टेशन आदि का एक केंद्रीकृत नेटवर्क बनाया जाएगा; प्रक्षेपण यान GSLV-F 11 ने इसे भूस्थैतिक स्थानांतरण कक्षा में स्थापित किया; GSLV-F 11 इसरो का चौथे चरण का प्रक्षेपण यान है और यह इससे छोड़ा जाने वाला 66वाँ उपग्रह है
जम्मू-कश्मीर में लागू हुआ राष्ट्रपति शासन; अब सभी विधायी और वित्तीय अधिकारों पर होगा संसद का नियंत्रण; 18 दिसंबर को राज्य में राज्यपाल शासन के 6 महीने हुए पूरे; अन्य राज्यों में राष्ट्रपति शासन धारा 356 के तहत सीधे लागू हो जाता है, लेकिन जम्मू-कश्मीर के संविधान की धारा 92 के तहत पहले 6 महीने के लिये राज्यपाल शासन लागू होता है; इसके बाद यदि ज़रूरी हुआ तो राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है
मद्रास हाई कोर्ट ने दवाओं और कॉस्मेटिक्स की ऑनलाइन बिक्री पर लगाई रोक; केंद्र सरकार की ओर से ई-फार्मेसी पर नियम नोटिफाई किये जाने तक जारी रहेगी रोक; इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने भी अपने अंतरिम आदेश में देशभर में दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगा दी थी; सरकार ने संसद में ऑनलाइन बिक्री का नया मसौदा पेश किया; इसके तहत इस क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों के लिये फार्मेसी काउंसिल से लाइसेंस लेना ज़रूरी होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ‘टाइमलेस लक्ष्मण’ नामक पुस्तक का विमोचन; देश के जाने-माने कार्टूनिस्ट आर.के. लक्ष्मण पर आधारित है कॉफी टेबल बुक ‘टाइमलेस लक्ष्मण’; आर.के. लक्ष्मण की रचनाओं के संसार को समझने में मदद करेगी यह पुस्तक
केंद्रीय संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने स्वतंत्रता सेनानी राजकुमार शुक्ला पर जारी किया स्मारक डाक टिकट; विदेशी नील उत्पादकों के हाथों बिहार के चम्पारण में दमनकारी व्यवस्था का सामना कर रहे किसानों की तकलीफों की ओर महात्मा गांधी का ध्यान आकर्षित करने में राजकुमार शुक्ला ने निभाई थी प्रभावशाली भूमिका, 1917 में महात्मा गांधी के द्वारा चम्पारण सत्याग्रह में हुई थी इसकी परिणति
People for the Ethical Treatment of Animals (PETA) ने अभिनेत्री सोनम कपूर को पर्सन ऑफ द ईयर चुना है; उन्हें यह सम्मान शाकाहार को बढ़ावा देने और अपने फैशन ब्रांड ‘रीसन’ के हैंडबैग लिये पशुओं की खाल का उपयोग न करने के लिये दिया गया है; PETA विश्वभर में जानवरों पर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ काम करने वाली गैर-सरकारी संस्था है; इसका मुख्यालय अमेरिका में वर्जिनिया के नॉरफोक में है
केंद्र सरकार ने अधिवक्ता माधवी दीवान को नया एडिशनल सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है; वह सुप्रीम कोर्ट में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगी; इस सरकार द्वारा नियुक्त की गई वह तीसरी महिला कानून अधिकारी हैं; उनसे पहले पिंकी आनंद और मनिंदर आचार्य को एडिशनल सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया जा चुका है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'अंतरिक्ष कमान' के गठन के प्रस्ताव को दी मंज़ूरी; यह पेंटागन में एक नया संगठनात्मक ढाँचा होगा, जिसका सैन्य अंतरिक्ष अभियानों पर समग्र नियंत्रण होगा; अमेरिकी कानून के तहत 'यूनाइटेड स्टेट्स स्पेस कमांड' को कार्यात्मक एकीकृत युद्धक कमांड के तौर पर स्थापित किया जाएगा; यह नई कमान सैन्य इकाई 'स्पेस फोर्स' बनाने के लक्ष्य से अलग है; यह US Army की 11वीं कमांड होगी
इंडोनेशिया में सक्रिय हुआ सोपुतान ज्वालामुखी; इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत में है माउंट सोपुतान; इंडोनेशिया के 129 सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है मध्य इंडोनेशिया स्थित माउंट सोपुतान; भूकंप के प्रति संवेदनशील इलाके में स्थित है यह ज्वालामुखी, इसे 'आग का गोला' भी कहा जाता है
श्रीलंका में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद महिंदा राजपक्षे बने वहाँ के मुख्य विपक्षी नेता; उन्होंने संसद में वरिष्ठ तमिल नेता आर. संपतन का स्थान लिया, जो 2015 से इस भूमिका का निर्वहन कर रहे थे; विरोध के बावजूद स्पीकर कारू जयसूर्या ने राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना के युनाइटेड पीपल्स फ्रीडम अलायंस को सबसे बड़ा विपक्षी दल मानते हुए महिंदा राजपक्षे को विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता दी
नेपाल के पहले प्रधानमंत्री तुलसी गिरी का निधन; नेपाली कांग्रेस से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले तुलसी गिरी ने नेपाल नरेश महेंद्र द्वारा 1960 में नेपाल में दलविहीन पंचायत राजनीतिक प्रणाली लागू करने का समर्थन किया था; नेपाल नरेश महेंद्र ने ही उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया था; वह 1963-1965 तक मंत्री परिषद के अध्यक्ष और 1975-1977 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रहे थे