नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


विविध

Rapid Fire 15 December

  • 15 Dec 2018
  • 5 min read
  • 15 दिसंबर: अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस; चाय बागानों से लेकर चाय की कंपनियों तक में काम करने वाले श्रमिकों की स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित करना है अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस का मुख्य उद्देश्य; भारत में इसकी शुरुआत 2005 में हुई; एक साल बाद यह श्रीलंका में मनाया गया और वहाँ से विश्वभर में इसका प्रसार हुआ
  • 14 दिसंबर को मनाया गया राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस; ऊर्जा संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिये मनाया जाता है यह दिवस; भारत सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण अधिनियम, 2001 के प्रावधानों के तहत 1 मार्च, 2002 को  स्थापित किया गया था ऊर्जा दक्षता ब्यूरो; यह ऊर्जा का उपयोग कम करने के लिये नीतियों और रणनीतियों के विकास में करता है मदद
  • राजस्थान में कांग्रेस के अशोक गहलोत बने नए मुख्यमंत्री, सचिन पायलट को मिला उप-मुख्यमंत्री का पदभार; मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कमलनाथ बने नए मुख्यमंत्री; तेलंगाना राष्ट्र समिति के चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना में एक बार फिर संभाली मुख्यमंत्री की गद्दी; मिज़ोरम में मिज़ो नेशनल फ्रंट के जोरामथांगा ने संभाली राज्य की कमान; छत्तीसगढ़ में अभी नहीं हो पाया मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला
  • नए गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई में 14 दिसंबर को हुई RBI के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक; बोर्ड ने कही RBI के गवर्नेंस फ्रेमवर्क की समीक्षा करने की बात; अर्थव्यवस्था की स्थिति, कर्ज़ देने की रफ्तार और करेंसी प्रबंधन जैसे मुद्दों पर भी हुई चर्चा
  • पंजाब विधानसभा ने पास किया संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण का प्रस्ताव; अब इस विधेयक को मंज़ूरी के लिये केंद्र सरकार को भेजा जाएगा; लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिलाने वाला विधेयक राज्यसभा ने 9 मार्च, 2010 को कर दिया था पारित; लोकसभा में इस विधेयक पर नहीं हो पाया मतदान; 2014 में 15वीं लोकसभा भंग होने के साथ ही यह विधेयक भी समाप्त हो गया था
  • Intelligence Bureau (IB) के निदेशक राजीव जैन और Research & Analysis Wing (RAW) के प्रमुख अनिल धस्माना को सरकार ने दिया 6 माह का सेवा विस्तार; नीति आयोग में बतौर सलाहकार काम कर रहे अनिल श्रीवास्तव मुख्य सलाहकार के पद पर पदोन्नत; IPS अधिकारी और नेटग्रिड के संयुक्त सचिव रामफल पंवार को National Crime Records Bureau (NCRB) का निदेशक नियुक्त किया गया
  • प्रतिष्ठित साहित्य सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार अंग्रेज़ी लेखक अमिताव घोष को देने का निर्णय; पुरस्कार स्वरूप 11 लाख रुपए, वाग्देवी की प्रतिमा और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जता है; अंग्रेज़ी को तीन साल पहले ज्ञानपीठ पुरस्कार की भाषा सूची में शामिल किया गया था; ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित होने वाले देश के पहले अंग्रेज़ी लेखक हैं अमिताव घोष; 1965 में पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार मलयालम लेखक जी. शंकर कुरुप को प्रदान किया गया था
  • डीडी किसान ने लॉन्च किया ‘महिला किसान अवार्ड’ नामक अपनी तरह का पहला रियलिटी शो; जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर क्षेत्र के सभी राज्यों सहित देशभर की महिला किसान भाग लेंगी इस शो में; भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने किया है इस कार्यक्रम के प्रतियोगियों का चयन; कार्यक्रम की प्रत्येक कड़ी में दो महिला किसानों को किया जाएगा शामिल; कार्यक्रम के दौरान सर्वाधिक अंक पाने वाले 5 प्रतियोगियों को मिलेगा फाइनल तक पहुँचने का अवसर; उनमें से एक को घोषित किया जाएगा विजेता
  • RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन सहित देश के 13 अर्थशास्त्रियों द्वारा तैयार रिपोर्ट में दी गई कर्ज़ माफी से बचने की सलाह; इससे देश में निवेश के लिये आवश्यक संसाधनों की हो जाती है कमी; An Economic Strategy for India नामक रिपोर्ट में कृषि ऋण माफी को चुनावी वादों का हिस्सा नहीं बनाने की दी गई सलाह; निर्वाचन आयोग से इस पर प्रतिबंध लगाने को कहा
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow