15 दिसंबर: अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस; चाय बागानों से लेकर चाय की कंपनियों तक में काम करने वाले श्रमिकों की स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित करना है अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस का मुख्य उद्देश्य; भारत में इसकी शुरुआत 2005 में हुई; एक साल बाद यह श्रीलंका में मनाया गया और वहाँ से विश्वभर में इसका प्रसार हुआ
14 दिसंबर को मनाया गया राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस; ऊर्जा संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिये मनाया जाता है यह दिवस; भारत सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण अधिनियम, 2001 के प्रावधानों के तहत 1 मार्च, 2002 को स्थापित किया गया था ऊर्जा दक्षता ब्यूरो; यह ऊर्जा का उपयोग कम करने के लिये नीतियों और रणनीतियों के विकास में करता है मदद
राजस्थान में कांग्रेस के अशोक गहलोत बने नए मुख्यमंत्री, सचिन पायलट को मिला उप-मुख्यमंत्री का पदभार; मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कमलनाथ बने नए मुख्यमंत्री; तेलंगाना राष्ट्र समिति के चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना में एक बार फिर संभाली मुख्यमंत्री की गद्दी; मिज़ोरम में मिज़ो नेशनल फ्रंट के जोरामथांगा ने संभाली राज्य की कमान; छत्तीसगढ़ में अभी नहीं हो पाया मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला
नए गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई में 14 दिसंबर को हुई RBI के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक; बोर्ड ने कही RBI के गवर्नेंस फ्रेमवर्क की समीक्षा करने की बात; अर्थव्यवस्था की स्थिति, कर्ज़ देने की रफ्तार और करेंसी प्रबंधन जैसे मुद्दों पर भी हुई चर्चा
पंजाब विधानसभा ने पास किया संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण का प्रस्ताव; अब इस विधेयक को मंज़ूरी के लिये केंद्र सरकार को भेजा जाएगा; लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिलाने वाला विधेयक राज्यसभा ने 9 मार्च, 2010 को कर दिया था पारित; लोकसभा में इस विधेयक पर नहीं हो पाया मतदान; 2014 में 15वीं लोकसभा भंग होने के साथ ही यह विधेयक भी समाप्त हो गया था
Intelligence Bureau (IB) के निदेशक राजीव जैन और Research & Analysis Wing (RAW) के प्रमुख अनिल धस्माना को सरकार ने दिया 6 माह का सेवा विस्तार; नीति आयोग में बतौर सलाहकार काम कर रहे अनिल श्रीवास्तव मुख्य सलाहकार के पद पर पदोन्नत; IPS अधिकारी और नेटग्रिड के संयुक्त सचिव रामफल पंवार को National Crime Records Bureau (NCRB) का निदेशक नियुक्त किया गया
प्रतिष्ठित साहित्य सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार अंग्रेज़ी लेखक अमिताव घोष को देने का निर्णय; पुरस्कार स्वरूप 11 लाख रुपए, वाग्देवी की प्रतिमा और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जता है; अंग्रेज़ी को तीन साल पहले ज्ञानपीठ पुरस्कार की भाषा सूची में शामिल किया गया था; ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित होने वाले देश के पहले अंग्रेज़ी लेखक हैं अमिताव घोष; 1965 में पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार मलयालम लेखक जी. शंकर कुरुप को प्रदान किया गया था
डीडी किसान ने लॉन्च किया ‘महिला किसान अवार्ड’ नामक अपनी तरह का पहला रियलिटी शो; जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर क्षेत्र के सभी राज्यों सहित देशभर की महिला किसान भाग लेंगी इस शो में; भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने किया है इस कार्यक्रम के प्रतियोगियों का चयन; कार्यक्रम की प्रत्येक कड़ी में दो महिला किसानों को किया जाएगा शामिल; कार्यक्रम के दौरान सर्वाधिक अंक पाने वाले 5 प्रतियोगियों को मिलेगा फाइनल तक पहुँचने का अवसर; उनमें से एक को घोषित किया जाएगा विजेता
RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन सहित देश के 13 अर्थशास्त्रियों द्वारा तैयार रिपोर्ट में दी गई कर्ज़ माफी से बचने की सलाह; इससे देश में निवेश के लिये आवश्यक संसाधनों की हो जाती है कमी; An Economic Strategy for India नामक रिपोर्ट में कृषि ऋण माफी को चुनावी वादों का हिस्सा नहीं बनाने की दी गई सलाह; निर्वाचन आयोग से इस पर प्रतिबंध लगाने को कहा