विविध
Rapid Fire 11 December
- 11 Dec 2018
- 6 min read
- 11 दिसंबर: यूनिसेफ स्थापना दिवस; इसी दिन 1946 में हुई थी United Nations International Children’s Emergency Fund (UNICEF) की स्थापना; द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बेघर और अनाथ हुए यूरोपीय बच्चों की सहायता के लिये हुई थी स्थापना; बच्चों को शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य संबंधी सहायता देना है इसका लक्ष्य; न्यूयॉर्क में है इसका मुख्यालय; 190 से अधिक देशों में काम करने वाले यूनिसेफ को 1965 में नोबेल शांति पुरस्कार और 1989 में इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार से नवाज़ा जा चुका है
- लंबे समय से रिज़र्व बैंक और केंद्र सरकार के बीच चल रही तनातनी के बाद बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने दिया इस्तीफा; रिज़र्व बैंक और केंद्र सरकार के बीच पिछले दिनों केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता के मसले पर बन गई थी टकराव की स्थिति;भारत सरकार द्वारा 3.60 लाख करोड़ रुपए की मांग रिज़र्व बैंक से करने की थी खबर, जिसका बैंक ने किया था विरोध ; सितंबर 2016 में तीन साल के लिये रघुराम राजन की जगह बैंक के 24वें गवर्नर बने थे उर्जित पटेल
- मनीलांड्रिंग और नौ हजार करोड़ रुपए के बैंकिंग फर्ज़ीवाड़े में फँसने के बाद विदेश भागे कारोबारी विजय माल्या को भारत लाया जाएगा; लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में चीफ मजिस्ट्रेट के कोर्ट ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर सुनवाई करते हुए दिया यह आदेश दिया; अब यह फैसला UK के गृह विभाग के पास जाएगा और गृह सचिव इस पर अपना आदेश देंगे; दोनों पक्षों को इस फैसले के खिलाफ UK के हाई कोर्ट में अपील दायर करने का होगा अधिकार
- सुप्रीम कोर्ट ने रेप पीड़िताओं से होने वाले सामाजिक भेदभाव पर जताई चिंता; राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सभी ज़िलों में रेप पीड़िताओं के पुनर्वास के लिये वन स्टॉप सेंटर बनाने का दिया निर्देश; जाँच एजेंसियों, पुलिस या मीडिया के द्वारा किसी भी हालत में रेप पीड़िताओं की पहचान नहीं की जानी चाहिये सार्वजनिक
- कर्नाटक के उत्तरी कन्नड़ ज़िले में स्थित कैगा परमाणु बिजलीघर ने निरंतर परिचालन में रहकर बनाया विश्व रिकॉर्ड; भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम की कैगा परमाणु बिजलीघर में विकसित 220 मेगावाट क्षमता की इकाई-1 ने निरंतर 940 दिनों से ज़्यादा परिचालन किया; इससे पहले UK के हेशेमम-2 की इकाई-8 ने 2016 में 940 दिनों तक निरंतर परिचालन का रिकॉर्ड बनाया था
- फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) का 38वाँ सदस्य बना इज़राइल; 2016 से पर्यवेक्षक देश के तौर पर इसमें शामिल था इज़राइल; मनीलांड्रिंग और टेरर फंडिंग को रोकने का काम करता है FATF; पूर्ण सदस्य देशों को टेरर फंडिंग और मनीलांड्रिंग से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय मामलों में निर्णय लेने और नियम बनाने की प्रक्रिया में शामिल होने का मिलता है अधिकार; पेरिस में है FATF का मुख्यालय
- सार्क चार्टर दिवस पर इस्लामाबाद में हुई सार्क चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ की बैठक का भारत ने बहिष्कार किया; पाक अधिकृत कश्मीर के मंत्री के बैठक में शामिल होने पर भारतीय राजनयिक ने बैठक छोड़कर दर्ज़ कराया अपना विरोध
- पोलैंड के काटोवाइस में चल रहे CoP 24 (संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन) में IPCC की हालिया रिपोर्ट जारी नहीं हो सकी; अमेरिका, रूस, सऊदी अरब और कुवैत ने रिपोर्ट को जारी होने से रोका; 193 अन्य देशों को हुई निराशा
- वैज्ञानिकों को मिले ग्रीनलैंड की बर्फ के तेज़ी से पिघलने के संकेत; यूरोपीय स्पेस एजेंसी ने 25 वर्षों के सेटेलाइट डाटा का विश्लेषण कर निकाला यह निष्कर्ष; मानवीय और प्राकृतिक गतिविधियाँ हैं इसके लिये ज़िम्मेदार; ग्लोबल वार्मिंग और बढ़ता जलवायु प्रदूषण इसका प्रमुख कारण; ग्रीनलैंड पर बर्फ बने रहना जलवायु प्रणाली के लिये बेहद महत्त्वपूर्ण
- रूस में सेंट पीटर्सबर्ग यूनिवर्सिटी के शोधकर्त्ताओं ने की नई डायनासोर प्रजाति की पहचान; इसे दिया गया है वोल्गाटाइटन नाम; डायनासोर के सौरोपोड्स का एक हिस्सा था वोल्गाटाइटन; 13 करोड़ वर्ष पहले इस धरती पर मौज़ूद था पूँछ और लंबी गर्दन वाला यह डायनासोर; अब तक डायनासोर की 12 प्रजातियों की खोज हो चुकी है रूस में
- हिग्स-बोसोन कण की खोज करने वाली मशीन लार्ज हेड्रोन कोलाइडर को कुछ सुधार कार्य करने के लिये दो साल के किया गया बंद; इस मशीन का संचालन करने वाली सर्न लैब ने 2012 में ईश्वरीय कण यानी हिग्स-बोसोन की खोज की थी और वैज्ञानिक तब से लगातार इस पर शोध कर रहे हैं; इससे भौतिकी के क्षेत्र में नए सिद्धांतों की राह खुल सकती है