प्रीलिम्स फैक्ट्स : 28 फरवरी, 2018 | 28 Feb 2018
बीईएस एक्सपो 2018
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा टेरेस्ट्रीयल और सैटेलाइट ब्रॉडकास्टिंग प्रसारण (Terrestrial and Satellite Broadcasting) के 24वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी (International Conference & Exhibition) बीईएस एक्सपो 2018 (BES EXPO 2018) का उद्घाटन किया गया।
- बीईएस एक्सपो 2018 का आयोजन ब्रॉडकास्ट इंजीनियर्स सोसाइटी (Broadcast Engineers Society) द्वारा किया गया है।
विषय
- इस तीन दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय ‘नान लीनियर ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजीज़ एंड बिज़नेस मॉडल' (Non Linear Broadcasting Technologies & Business Models) है।
प्रमुख बिंदु
- यह भारत में प्रसारण प्रौद्योगिकी का सबसे बड़ा आयोजन है।
- भारत में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या इस साल के अंत तक 53 करोड़ हो जाएगी जो कि चीन के बाद स्मार्टफोन के दूसरे सबसे ज़्यादा उपभोक्ता होंगे।
- वर्तमान में तकरीबन 40 प्रतिशत से अधिक सामग्री का ऑनलाइन इस्तेमाल किया जाता है। इस साल विज्ञापन पर होने वाला खर्च पिछले साल के 9.6 प्रतिशत से बढ़कर 12.5 प्रतिशत हो जाने की संभावना है।
- बीईएस एक्सपो 2018 में 25 देशों की लगभग 300 कंपनियों द्वारा सीधे तौर पर या फिर भारत में डीलरों और वितरकों के माध्यम से अपने उत्पाद प्रदर्शित किये जाएंगे।
- इस प्रदर्शनी में ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, कनाडा, चीन, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्राँस, जर्मनी, हॉन्गकॉन्ग, भारत, इज़राइल, इटली, जापान, कोरिया, नीदरलैंड, नॉर्वे, सिंगापुर, स्पेन, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, ताइवान, यूके और अमेरिका की कंपनियों द्वारा भाग लिया जा रहा हैं।
भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड (Indian Railway Stations Development Corporation Limited - IRSDC) द्वारा देश भर में लगभग 600 प्रमुख रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की दिशा में काम शुरू किया जा रहा है। प्रमुख बिंदु
|
प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day - NSD) मनाया जाता है। इस वर्ष भी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Science & Technology - DST) एनएसडी समारोह का आयोजन कर रहा है।
थीम
नोडल एजेंसी
प्रमुख बिंदु
|