न्यू ईयर सेल | 50% डिस्काउंट | 28 से 31 दिसंबर तक   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

प्रारंभिक परीक्षा

प्रीलिम्स फैक्ट्स: 25 जुलाई, 2018

  • 25 Jul 2018
  • 3 min read

वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रायल

  • चुनाव आयोग 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिये 16 लाख वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रायल (वीवीपीएटी) मशीनों की खरीद को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के लिये प्रयत्न कर रहा है।
  • भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने लोकसभा चुनावों में वीवीपीएटी शुरू करने के लिये 2013 में चुनाव आयोग को निर्देशित किया था।
  • वीवीपीएटी मशीनों का उपयोग चुनाव प्रक्रिया के दौरान किया जाता है ताकि यह सत्यापित किया जा सके कि मतदाता द्वारा डाला गया वोट सही उम्मीदवार को मिल गया है।
  • वीवीपीएटी एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का उपयोग करके डाले गए वोट का प्रिंटआउट तैयार करता है  जिसे मतदाताओं का संदेह दूर करने के लिये उन्हें दिखाया जा सकता है।
  • प्रिंटआउट को एक बॉक्स में जमा किया जाता है और मतदान परिणामों के संबंध में किसी भी विवाद को हल करने के लिये इसका उपयोग किया जा सकता है।
  • वीवीपीएटी सत्यापन की एक प्रक्रिया है और यह उस समय विशेष रूप से उपयोगी होती है जब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में छेड़छाड़ के आरोप लगाए जाते हैं।

होर्मज़ का जलडमरूमध्य

  • ओमान और ईरान के बीच स्थित होर्मज़ का जलडमरूमध्य  ओमान की खाड़ी और अरब सागर के साथ फारस की खाड़ी को जोड़ता है।
  • बहरीन, ईरान, इराक, कुवैत, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात अपने कच्चे तेल की आपूर्ति के लिये इस संकीर्ण मार्ग पर निर्भर करते हैं।
  • दुनिया का लगभग 30 प्रतिशत समुद्री व्यापारिक कच्चा तेल होर्मज़ के जलडमरूमध्य से गुज़रता है।
  • जलडमरूमध्य के चारों तरफ  कई सारे पहाड़ और चट्टानें हैं जो कई द्वीपों जैसे सलामाह वा बनतिहा द्वीप, मुसंदम द्वीप और पक्षी द्वीप बनाते हैं।

बंदीपुर टाइगर रिज़र्व

  • बंदीपुर टाइगर रिज़र्व जिसे पहले बंदीपुर राष्ट्रीय उद्यान के नाम से जाना जाता था, वर्ष 2007 में अस्तित्व में आया।
  • यह नाम बंदीपुर नामक गाँव से लिया गया है जहाँ टाइगर रिजर्व की प्रशासनिक इकाई है। यह कर्नाटक में स्थित है।
  • तमिलनाडु में मुदुमलाई वन्यजीव अभयारण्य, केरल में वायनाड वन्यजीव अभयारण्य और उत्तर में नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान, बंदीपुर टाइगर रिजर्व भारत के सबसे बड़े बायोस्फीयर रिज़र्व बनाते हैं जिसे व्यापक रूप से 'नीलगिरि बायोस्फीयर रिज़र्व'  के नाम से जाना जाता है| 
  • प्रमुख नदियाँ : मोयर नदी, नूलपुजा / नुगु होल, कबीनी।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2