प्रीलिम्स फैक्ट्स : 24 जनवरी, 2018 | 24 Jan 2018
जयपुर में होम्योपैथी शोध संस्थान
Homeopathy Research Institute in Jaipur
केंद्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा 22 जनवरी, 2018 को जयपुर में होम्योपैथी शोध संस्थान का शिलान्यास किया गया। यह तीसरा शोध संस्थान होगा, जो कि केंद्रीय होम्योपैथी शोध परिषद (Central Council for Research in Homoeopathy – CCRH) के तहत काम करेगा।
- सीसीआरएच आयुष मंत्रालय के तहत स्वायत्त निकाय है, जो कि देश भर में 23 संस्थानों के साथ होम्योपैथी के क्षेत्र में वैज्ञानिक शोध के लिये काम करता है।
प्रमुख बिंदु
- आयुष मंत्रालय द्वारा होम्योपैथी सहित अन्य आयुष की अन्य पद्धतियों के ढाँचागत विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
- शोध संस्थानों के ढाँचे को सुदृढ़ करने से शोध गुणवत्ता में सुधार होगा और होम्योपैथी के क्षेत्र में साक्ष्य आधारित सूचना प्राप्त हो सकेगी।
- इस लक्ष्य के तहत हिमाचल प्रदेश में शिमला, उत्तर प्रदेश में लखनऊ और पश्चिम बंगाल में सिलीगुडी में होम्योपैथी संस्थान स्थापित करने की योजनाओं पर काम चल रहा है।
- होम्योपैथी संस्थान द्वारा गोद लिये गए पाँच गाँवों में स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम के तहत योगदान दिया जा रहा है।
हाल ही में शोधकर्त्ताओं द्वारा ऑस्ट्रेलिया के इतिहास के बारे में एक नई जानकारी दी गई है, जिसके अनुसार, देश का एक छोटा क्षेत्र ‘नूना’ (Nuna) नामक सुपरकॉन्टिनेंट कभी कनाडा का हिस्सा था। प्रमुख बिंदु
नूना क्या है?
|