प्रीलिम्स फैक्ट्स : 19 अप्रैल, 2018 | 20 Apr 2018
‘डार्कनेस’
- वैज्ञानिकों ने हाल ही में सबसे बड़े सुपरकंडक्टिंग कैमरा का विकास किया है जो हमारे सौरमंडल के नज़दीक स्थित तारों के पास वाले ग्रहों का पता लगा सकता है।
- अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और जेट प्रोपल्सन लेबोरेटरी की टीम ने इसका निर्माण किया है।
- डार्कनेस ‘DARK-speckle Near-infrared Energy-resolved Superconducting Spectrophotometer’ का संक्षिप्त नाम है।
- 10,000 पिक्सेल वाले इस एकीकृत फील्ड स्पेक्ट्रोग्राफ (integral field spectrograph) का निर्माण पारंपरिक सेमीकंडक्टर डिटेक्टरों की सीमित क्षमता को कम करने के लिये किया गया है।
- यह माइक्रोवेव काइनेटिक इंडक्टेंस डिटेक्टरों(Microwave Kinetic Inductance Detectors) द्वारा एक बड़े टेलीस्कोप और अडेप्टिव ऑप्टिक्स सिस्टम(adaptive optics system) के साथ संयोजन द्वारा नज़दीकी तारों के समीप स्थित ग्रहों की प्रत्यक्ष इमेजिंग करता है।