प्रीलिम्स फैक्ट्स : 17 फरवरी, 2018 | 17 Feb 2018
एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (UPI) एप और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI)
- भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) किसी भी एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (UPI) से लैस एप के लॉन्च की अनुमति तभी देगा, जब एप इंटरऑपरेबिलिटी (अन्तरसंक्रियता) के सिद्धांतों को पूरा करता हो।
- इंटरऑपरेबिलिटी का सीधा-सा मतलब यह है कि किसी भी एप एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस आईडी के माध्यम से धन भेजने और प्राप्त करने की तथा BHIM / भारत QR कोड उत्पन्न करने की क्षमता शामिल हो।
- BHIM का अर्थ है भारत इंटरफेस फॉर मनी। UPI एक भुगतान प्रणाली है जिसे NPCI द्वारा लॉन्च किया गया था।
- यह भुगतान प्रणाली मोबाइल प्लेटफॉर्म पर दो बैंक खातों के बीच तत्काल धन स्थानांतरण की सुविधा देती है।
- अगस्त 2016 में UPI भुगतान प्रणाली 21 बैंकों के साथ लॉन्च की गई थी और वर्तमान में लगभग 71 बैंक यह सुविधा पेश कर रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला
कावेरी नदी
|
ऊर्जा और संसाधन संस्थान (TERI)
|
|