प्रीलिम्स फैक्ट्स : 15 फरवरी, 2018 | 15 Feb 2018
एग्रीकोन 2018
कानपुर के सोसायटी ऑफ एग्रीकल्चर प्रोफेशनल्स (Society of Agricultural Professionals) तथा चन्द्र शेखर आज़ाद कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Chandra Shekhar Azad University of Agriculture & Technology) के सहयोग से 14-17 फरवरी, 2018 के मध्य "जलवायु परिवर्तन के परिदृश्य में विकासशील देशों में लघुधारक कृषि की स्थिरता" (Sustainability of Smallholder Agriculture in Developing Countries under Changing Climatic Scenario) पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
प्रमुख बिंदु
- इस सम्मेलन में आईसीएआर (Indian Council of Agricultural Research), एनआईएएस (National Institute of Agricultural Sciences), एनएसआई (National Sugar Institute), आईआईएसआर (Indian Institute of Sugarcane Research), एसएसआरपी और आईएपीएसआईटी (International Association of Professionals in Sugar and Integrated Technologies) जैसे संगठन भाग ले रहे हैं।
- विश्व में कृषि द्वारा जलवायु परिवर्तन के गंभीर परिणामों का सामना किया जा रहा है जो छोटी जोत की खेती करने वाले और उनकी आजीविका को प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर रही है।
- यद्यपि, विकासशील देशों की आर्थिक संवृद्धि में खाद्य आपूर्ति के संदर्भ में स्टॉकहोल्डर्स का काफी योगदान होता है, कृषि में कम निवेश, कृषि योग्य संसाधनों में कमी, प्राकृतिक संसाधनों पर बढ़ते बोझ आदि के कारण कृषिगत क्षेत्र प्रभावित हो रहा है।
- इस सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन के कारण प्रभावित होते कृषि क्षेत्र में सुधार हेतु विकल्पों पर विचार किया जाएगा। साथ ही, इस संदर्भ में आवश्यक पहलों के क्रियान्वयन पर भी चर्चा की जाएगी।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा मंगल ग्रह से आए उल्कापिंड एसयू008 के एक बड़े भाग को पुन: मंगल की सतह पर भेजने की तैयारी की जा रही है। 1999 में पृथ्वी से टकराने वाले इस उल्कापिंड को नासा के मार्स 2020 रोवर की सहायता से मंगल पर भेजा जाएगा। प्रमुख बिंदु
|