प्रीलिम्स फैक्ट्स : 10 अप्रैल, 2018 | 10 Apr 2018
विश्व होम्योपैथी दिवस
10 अप्रैल, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व होम्योपैथी दिवस’ (World Homoeopathy Day) के रूप में मनाया जा रहा है। यह दिवस होम्योपैथी के संस्थापक जर्मनी के डॉ. क्रिश्चिन फ्रेडरिक सैमुएल हैनीमैन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
- इस अवसर पर 10 और 11 अप्रैल को आयुष मंत्रालय की ओर से नई दिल्ली में दो दिवसीय विज्ञान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
- इस वर्ष सम्मेलन का मुख्य विषय “नवाचार, विकास और प्रगति: चालीस वर्षों से विज्ञान की खोज” (Innovate: Evolve; Progress: Exploring Science since 40 years) है।
- सम्मेलन के प्रतिभागियों में होम्योपैथी के अनुसंधानकर्त्ता, होम्योपैथी चिकित्सक, शिक्षक तथा उद्योगपतियों सहित विभिन्न होम्योपैथिक संगठनों के प्रतिनिधि भी होंगे।
- केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद डॉक्टर हैनीमैन को श्रद्धांजलि स्वरुप उनकी 263वीं जयंती है।
हैदराबाद विश्वविद्यालय के प्राध्यापक पंचानन मोहंती द्वारा आंध्र प्रदेश और ओडिशा में बोली जाने वाली दो नई भाषाओं की खोज की गई है। ये दो नई भाषाएँ ‘वाल्मीकि’ और ‘मल्हार’ हैं।
|
हाल ही में भारत सरकार द्वारा चीन से होने वाले फॉस्फोरस पैन्टॉक्साइड के आयात पर डंपिंग विरोधी शुल्क (anti-dumping duty) लगाया गया है। भारत सरकार द्वारा इस रसायन के घरेलू निर्माताओं के हित में यह निर्णय लिया गया है।
|