प्रीलिम्स फैक्ट्स: 08 अगस्त, 2018 | 08 Aug 2018
स्वामीनाथन गुरुमूर्ति तथा सतीश काशीनाथ मराठे
केंद्र सरकार ने सतीश काशीनाथ मराठे और स्वामीनाथन गुरुमूर्ति को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के केंद्रीय बोर्ड में अंशकालिक, गैर-सरकारी निदेशकों के रूप में नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि इन नियुक्तियों के बाद भारतीय रिज़र्व बैंक के बोर्ड में निदेशकों कि संख्या 10 हो गई है।
- मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति के अनुसार, इनकी नियुक्ति चार साल की अवधि या "आगे के आदेश तक" के लिये की गई हैं।
- नियुक्ति प्रस्तावों को वित्तीय सेवा विभाग द्वारा भेजा गया था, जो वित्त मंत्रालय के अधीन है।
स्वामीनाथन गुरुमूर्ति
- गुरुमूर्ति स्वदेशी जागरण मंच के सह-संयोजक हैं।
- वह एक अर्थशास्त्री, चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा राजनीतिक एवं आर्थिक मामलों के टिप्पणीकार भी हैं।
सतीश काशीनाथ मराठे
- मराठे सहकार भारती नामक गैर सरकारी संगठन के संस्थापक हैं तथा बैंकिंग के क्षेत्र में उनका लंबा अनुभव है।
- मराठे ने बैंक ऑफ इंडिया के साथ काम शुरू किया तथा बाद में द यूनाइटेड वेस्टर्न बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष बनें।
- सितंबर 1991 में उन्हें जनकल्याण सहकारी बैंक लिमिटेड के चीफ एक्ज़ीक्यूटीव ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया गया।
चर्चा में क्यों? तीसरा ब्रिक्स फिल्म समारोह दक्षिण अफ्रीका के डरबन में अंतर्राष्ट्रीय डरबन फिल्म समारोह (DIFF) के साथ 22-27 जुलाई, 2018 को संपन्न हुआ। समारोह के समापन दिवस को भारत दिवस के रूप में मनाया गया। ब्रिक्स फिल्म समारोह के बारे में
पुरस्कार विजेता भारतीय फिल्में
समारोह के दौरान दिखाई गई भारतीय फिल्में
♦ अमित मासुरकर की न्यूटन
♦ संदीप पमपल्ली की सींजर |