प्रीलिम्स फैक्ट्स : 07 अप्रैल, 2018 | 07 Apr 2018
ग्राम स्वराज अभियान
- अंबेडकर जयंती के अवसर पर एक ‘ग्राम स्वराज अभियान’ का आयोजन किया जाएगा।
- ‘ग्राम स्वराज अभियान’ 14 अप्रैल से आरंभ होकर 05 मई, 2018 तक चलेगा।
- इस अभियान की शुरुआत निर्धन परिवारों तक पहुँचने वाली सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं एवं अन्य लोकोन्मुखी पहलों के बारे में जन जागरुकता का प्रसार करने के लिये की गई है।
- ग्राम स्वराज अभियान के दौरान एक विशेष पहल के रूप में पूरे देश में वंचित परिवारों की बड़ी संख्या के साथ चिन्हित 21,058 गाँवों में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) सहित 7 कल्याणकारी कार्यक्रमों के तहत सार्वभौमिक कवरेज पर विचार किया गया है।
- ग्राम स्वराज अभियान के एक हिस्से के रूप में 20 अप्रैल, 2018 को लगभग 15 हज़ार LPG पंचायतों का आयोजन किया जाएगा तथा इसी दिन उज्ज्वला दिवस समारोह मनाने के लिये PMUY के तहत 15 लाख एलपीजी कनेक्शन जारी किये जाएंगे।
- LPG पंचायत उपभोक्ताओं को एक-दूसरे से बातचीत करने, एक-दूसरे से सीखने तथा अनुभव साझा करने के लिये मंच प्रदान कराती है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY)
- 1 मई, 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले में इस योजना को शुरू किया गया था।
- यह योजना पाँच करोड़ बीपीएल (Below Poverty Line-BPL) महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन देने के लिये शुरू की गई थी।
- यह कार्य वित्त वर्ष 2016-17 से शुरू कर तीन वर्ष के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था।
- सरकार ने बजट समर्थन के रूप में 8000 करोड़ रुपए अथवा प्रत्येक परिवार को 1,600 रुपए का आवंटन किया था।
- इस योजना के कारण LPG खपत 2015-16 के 19.6 MT में 10% की वृद्धि के साथ 2016-17 में 21.5 MT टन हो गई थी।
प्रमुख बिंदु
|