प्रीलिम्स फैक्ट्स : 5 फरवरी, 2018 | 05 Feb 2018
सालनदी
केंद्र सरकार द्वारा गोवा के नवेलिन शहर में साल नदी के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिये नई परियोजना को मंजू़री दी गई। इस परियोजना को मंजू़री राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना के तहत पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा दी गई।
प्रमुख बिंदु
- इसकी लागत 61.74 करोड़ रुपए होगी। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा क्रमशः 60:40 के अनुपात के आधार पर इस लागत को साझा किया जाएगा।
- इस परियोजना के तहत, लगभग 32 किमी. लंबाई की सीवर डाली जाएगी एवं 3 मिलियन लीटर प्रति दिन (एमएलडी) का सीवेज उपचार संयंत्र का निर्माण किया जाएगा।
- इस परियोजना को जनवरी 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
- इस परियोजना से नदी में प्रदूषण के बोझ को कम करने एवं इसकी जल गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
- इसके अतिरिक्त, शहर के पर्यावरण एवं स्वच्छता में सुधार लाने में भी सहायता मिलेगी।
नोडल मंत्रालय
- पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय इसका नोडल निकाय होगा।
पृष्ठभूमि
- साल नदी भारत के गोवा के सल्केटे से बहने वाली नदी है।
- यह नदी मारगाँव से निकलकर बेनौलिम (Benaulim), नावेली (Navelim), वार्सा (Varca), ओर्लिम (Orlim), कार्मोना (Carmona), डोरमापुर (Dramapur), चिंचोणें (Chinchinim), असोलणा (Assolna), केवलोसिम (Cavelossim), मोबोर (Mobor) नामक गाँवों से बहती हुई बेतुल के निकट अरब सागर में गिरती है।
- नदी में बढ़ते प्रदूषण और कचरा फेंके जाने को लेकर बेनौलिम के स्थानीय निवासियों द्वारा वर्ष 2008 से सरकार से शिकायत की जा रही है।
- कार्मोना के निवासियों द्वारा एक ग्रीनपीस समर्थित (⦁ Greenpeace petition) याचिका उत्थापित की गई है ताकि यहाँ बन रही एक "महा-आवासीय योजना" को रोका जा सके।
- गोवा के वेलिम में साल नदी के समीप एक प्राकृतिक बंदरगाह 'कुतुबंध' अवस्थित है। 'कुतुबंध' का अर्थ होता है “छुपा हुआ”।
- नौसेना द्वारा जहाज़ निर्माण के लिये इस बंदरगाह का उपयोग किया जाता है।
भारत कला मेला (India Art Fair), भारत का एक कला मेला है, इसका आयोजन प्रतिवर्ष देश की राजधानी नई दिल्ली में किया जाता है। इसे पहले ‘इंडिया आर्ट समिट’ कहा जाता था। इसके अंतर्गत समसामयिक तथा आधुनिक भारतीय कलाओं का प्रदर्शन किया जाता है। प्रमुख बिंदु
पृष्ठभूमि
|
विश्व के लोगों को कैंसर के खिलाफ़ लड़ाई लड़ने में एकजुट करने के लिये प्रतिवर्ष 4 फरवरी को ‘विश्व कैंसर दिवस’ मनाया जाता है। यह एक वैश्विक कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य कैंसर के विषय में जागरूकता बढ़ाना, आवश्यक जानकारियों का प्रसार करना तथा वैश्विक स्तर पर सरकारों और व्यक्तियों को इस विषय में कार्रवाई करने के लिये संवेदनशील बनाना है। प्रमुख बिंदु
कैंसर क्या है?
कारण
|
|