प्रीलिम्स फैक्ट्स : 03 मार्च, 2018 | 03 Mar 2018
राष्ट्रीय वित्तीय सूचना प्राधिकरण
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त संबंधी मामलों पर स्थायी समिति की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय वित्तीय सूचना प्राधिकरण (National Financial Reporting Authority-NFRA) की स्थापना और NFRA के लिये अध्यक्ष का एक पद, पूर्णकालिक सदस्यों के तीन पदों व सचिव के एक पद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
प्रमुख बिंदु
- इस निर्णय का उद्देश्य NFRA को ऑडिटिंग पेशे के एक स्वतंत्र नियामक के रूप में स्थापित करना है जो कि कंपनी अधिनियम, 2013 में लाए गए प्रमुख परिवर्तनों में से एक है।
- इस निर्णय से विदेशी और घरेलू निवेश में सुधार, आर्थिक विकास में वृद्धि, अंतर्राष्ट्रीय पद्धतियों के अनुरूप कारोबार के वैश्वीकरण को अनुसमर्थन तथा लेखापरीक्षा व्यवसाय के सतत् विकास में सहायता मिलेगी।
- चार्टेड एकाउंटेंट्स और उनकी फर्मों की जाँच करने के लिये NFRA का कार्यक्षेत्र सूचीबद्ध कंपनियों तथा बड़ी गैर-सूचीबद्ध कंपनियों तक विस्तृत होगा।
- इसके अलावा सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ऐसे अन्य निकायों की जाँच के लिये भी कह सकती है।
- विभिन्न कार्य क्षेत्रों में लेखापरीक्षा घोटालों को ध्यान में रखते हुए लेखापरीक्षा मानकों को लागू करने और ऑडिट की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा लेखापरीक्षा फर्मों की स्वतंत्रता को मजबूत करने के लिये एक स्वंतत्र नियामक NFRA की स्थापना की ज़रुरत महसूस की जा रही थी। कंपनियों की वित्तीय स्थिति के खुलासे से निवेशकों व आम लोगों का कंपनी पर विश्वास बढ़ेगा।
प्रमुख बिंदु
|
पश्चिमी नौसेना कमांड ने भारतीय पश्चिमी तट पर ‘पश्चिम लहर’ (एक्सपीएल-18) नामक विशाल सामरिक अभ्यास पूरा किया। यह अभ्यास 12 फरवरी को शुरू हुआ था। प्रमुख बिंदु
|