प्रीलिम्स फैक्ट्स : 1 जनवरी, 2018 | 01 Jan 2018
उझ परियोजना
सिंधु जल संधि के तहत भारत के अधिकारों के उपयोग में तेजी लाने की प्रतिबद्धता के अंतर्गत केन्द्रीय जल आयोग द्वारा उझ परियोजना का डीपीआर (detailed project report - DPR) जम्मू-कश्मीर को सौंपा गया।
इस परियोजना के अंतर्गत रावी नदी की सहायक उझ नदी (river Ujh )के 0.65 MAF जल का भंडारण किया जाएगा।
इससे 30,000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जा सकेगी। साथ ही इससे 200 मेगावाट जल विद्युत का भी निर्माण किया जा सकेगा।
इससे भारत को जल प्रवाह के एक हिस्से का उपयोग करने में सहायता मिलेगी, अभी तक यह समस्त जल बिना किसी उपयोग के ही सीमा पार चला जाता था।
रावी नदी
- रावी नदी हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा ज़िले में रोहतांग दर्रे से निकलती है।
- यह नदी भारत के हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर राज्य से होती हुई पाकिस्तान में प्रवेश करती है।
- पाकिस्तान में यह झांग ज़िले में चिनाब नदी में मिल जाती है, जहाँ इस पर थीन बाँध बना हुआ है।
समुद्र विकास विभाग (Department of Ocean Development - DOD) का गठन जुलाई 1981 में प्रधानमंत्री के सीधे नियंत्रण वाले कैबिनेट सचिवालय के एक प्रभाग के रूप में किया गया, जो मार्च 1982 में एक पृथक विभाग के रूप में अस्तित्व में आया। प्रमुख बिंदु
अहमदाबाद में वायु गुणवत्ता और मौसम निगरानी स्टेशन
|
वैज्ञानिकों ने म्याँमार सीमा पर अवस्थित मणिपुर के उखरुल ज़िले और नागालैंड के तुएनसांग ज़िले में अदरक की दो नई प्रजातियों की खोज की है। प्रमुख बिंदु
|