शासन व्यवस्था
राष्ट्रीय युवा संसद योजना पोर्टल
- 27 Nov 2019
- 2 min read
प्रीलिम्स के लिये:
राष्ट्रीय युवा संसद योजना पोर्टल, राष्ट्रीय युवा संसद योजना
चर्चा में क्यों?
26 नवंबर, 2019 को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भारतीय संविधान की 70वीं वर्षगाँठ के अवसर पर ‘राष्ट्रीय युवा संसद योजना’ का एक वेब पोर्टल लॉन्च किया। राष्ट्रपति ने राज्यसभा के 250वें सत्र पूरे होने पर 250 रुपए मूल्य का सिक्का और विशेष डाक टिकट भी जारी किया।
सिक्का और डाक टिकट के विषय में
- इस सिक्के का वज़न 40 ग्राम और परिधि 44 मिलीमीटर है। इसमें अशोक स्तंभ एवं संसद भवन के चित्रों के साथ-साथ महात्मा गांधी की तस्वीर उभरी हुई है।
- सिक्के पर सत्यमेव जयते लिखा है जबकि डाक टिकट पर संसद के स्थापत्य की जालीनुमा आकृतियों के साथ संसद भवन का चित्र बना हुआ है।
राष्ट्रीय युवा संसद योजना पोर्टल
- भारत के सभी मान्यता प्राप्त शैक्षिक संगठन/संस्थान ‘राष्ट्रीय युवा संसद योजना’ में भाग लेने के लिये पात्र होंगे।
- यह वेब-पोर्टल शिक्षण संस्थानों की भागीदारी और उनके पंजीकरण के लिये आवेदन करने का एकमात्र माध्यम होगा।
- यह पोर्टल ऑनलाइन स्व-शिक्षा के लिये वीडियो, पिक्चर्स/तस्वीरें, स्क्रिप्ट और ई-प्रशिक्षण मॉड्यूल भी उपलब्ध कराएगा।
- एक बार पंजीकरण हो जाने के पश्चात् पात्र शैक्षिक संगठन/संस्थान अपने संबंधित युवा संसद की बैठक में भाग ले सकेंगे।