मालदीव के राष्ट्रपति की भारत यात्रा | 19 Dec 2018

संदर्भ


हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के आमंत्रण पर मालदीव गणराज्‍य के राष्‍ट्रपति इब्राहिम मोहम्‍मद सोलेह 16-18 दिसंबर, 2018 तक भारत की राजकीय यात्रा पर रहे। मालदीव गणराज्‍य के राष्‍ट्रपति का पद ग्रहण करने के बाद राष्‍ट्रपति सोलेह की यह पहली विदेश यात्रा थी।

महत्त्वपूर्ण बिंदु

  • यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने निम्‍नलिखित समझौतों/समझौता ज्ञापनों की संयुक्‍त घोषणा पर हस्‍ताक्षर किये:

♦ वीज़ा प्रबंधन सहायता पर समझौता
♦ सांस्‍कृतिक सहयोग पर समझौता ज्ञापन
♦ कृषि व्‍यवसाय व्‍यवस्‍था में सुधार हेतु पारस्‍परिक सहयोग के लिये समझौता ज्ञापन
♦ सूचना और संचार टेक्‍नोलॉजी तथा इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के क्षेत्र में सहयोग पर आशय की संयुक्‍त घोषणा

  • दोनों देशों ने संस्थागत संपर्क बनाने तथा निम्‍नलिखित क्षेत्रों में सहयोग के लिये रूपरेखा निर्धारित करने पर सहमति व्‍यक्‍त की।

♦ स्‍वास्‍थ्‍य विशेषकर कैंसर उपचार पर सहयोग
♦ आपराधिक मामलों पर पारस्‍परिक कानूनी सहायता
♦ मानव संसाधन विकास
♦ पर्यटन

  • मालदीव के राष्ट्रपति तथा भारत के प्रधानमंत्री दोनों ने भारत और मालदीव के बीच परंपरागत एवं मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूती प्रदान करने व जीवंत बनाने का संकल्‍प दोहराया।
  • भारत और मालदीव के बीच संबंध भौगोलिक निकटता, नस्लीय, ऐतिहासिक, सामाजिक-आर्थिक तथा दोनों देशों की जनता के बीच सांस्‍कृतिक संबंधों के चलते मज़बूत हुए हैं। दोनों शीर्ष नेताओं द्वारा लोकतंत्र, विकास तथा शांतिपूर्ण सह अस्‍तित्त्व में भरोसा जताया गया।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति का स्‍मरण करते हुए मालदीव के सामाजिक-आर्थिक विकास तथा लोकतंत्र की मज़बूती और स्‍वतंत्र संस्‍थानों की आकांक्षा पूरी करने में भारत द्वारा यथासंभव सहयोग का आश्‍वासन दिया।
  • प्रधानमंत्री ने इस संबंध में बजटीय समर्थन, मुद्रा की अदला-बदली के रूप में 1.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर की वित्तीय सहायता तथा मालदीव के सामाजिक आर्थिक विकास कार्यक्रमों को पूरा करने के लिये रियायती ऋण के प्रावधान की घोषणा की।


स्रोत- पीआईबी