प्रीलिम्स फैक्ट्स : 28 मार्च, 2018 | 28 Mar 2018
कूल ईएमएस सेवा’
हाल ही में केंद्रीय संचार मंत्रालय द्वारा ‘कूल ईएमएस सेवा’ (Cool EMS Service) शुरू की गई है, जो 29 मार्च, 2018 से लागू होगी।
- ‘कूल ईएमएस सेवा’ जापान और भारत के बीच एकमात्र ऐसी सेवा है जो भारत में ग्राहकों के व्यक्तिगत उपयोग के लिये जापानी खाद्य पदार्थों का आयात करेगी और भारतीय नियमों के तहत, इसकी अनुमति दी गई है।
- शुरुआत में, कूल ईएमएस सेवा केवल दिल्ली में उपलब्ध होगी, बाद में इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।
- खाद्य पदार्थों को जापान के डाक विभाग द्वारा विशेष रूप से तैयार ठंडे बक्सों में लाया जाएगा, जिसमें खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिये रेफ्रिजरेट होते हैं।
- इन्हें विदेश डाकघर, कोटला रोड, नई दिल्ली लाया जाएगा जहाँ से निर्धारित समय सीमा के भीतर एक व्यक्ति के माध्यम से भेजा जाएगा।
- एक्सप्रेस मेल सेवा (ईएमएस) की ट्रैक और ट्रेस जैसी अन्य सभी सुविधाएँ भी कूल ईएमएस सेवा के लिये उपलब्ध होंगी।
वैज्ञानिकों द्वारा एक नई दवा का परीक्षण किया जा रहा है, जो स्तन और फेंफड़े के कैंसर को प्रेरित करने वाले जीन के विकास एवं कैंसर को फैलने से रोक सकता है। यह मोटापे से संबंधित जीन है।
|