नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

शासन व्यवस्था

एंटीबायोटिक साक्षरता

  • 22 Nov 2019
  • 4 min read

प्रीलिम्स के लिये:

केरल एंटीमाइक्रोबियल रेज़िस्टेंस स्ट्रेटेजिक एक्शन प्लान

मेन्स के लिये:

केरल द्वारा एंटीबायोटिक के प्रति साक्षरता फ़ैलाने के लिये प्रारंभ किया गया कार्यक्रम

चर्चा में क्यों?

हाल ही में केरल राज्य ने एंटीबायोटिक (Antibiotic) दवाओं के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिये एक महा अभियान की शुरुआत की है।

Dos and dont's

मुख्य बिंदु:

  • यह अभियान ‘केरल एंटीमाइक्रोबियल रेज़िस्टेंस स्ट्रेटेजिक एक्शन प्लान’ (kerala Antimicrobial Resistance Strategic Action Plan-KARSAP) के तहत विश्व एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह (World Antibiotic Awareness Week- WAAW), (18-24 नवंबर) के साथ प्रारंभ किया गया है, ताकि केरल वर्ष 2020 तक ‘एंटीबायोटिक साक्षर’ (Antibiotic Literate) बन सके।
  • यह अभियान केरल में चल रहे आर्द्रम (Aardram) कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्त्वपूर्ण भाग के रूप में प्रारंभ किया गया है।

आर्द्रम कार्यक्रम

(Aardram Programme):

  • केरल सरकार द्वारा यह कार्यक्रम वर्ष 2017 में प्रारंभ किया गया था।
  • यह कार्यक्रम सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार के लिये प्रारंभ किया गया है।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी अस्पतालों को अधिक रोगी अनुकूल बनाकर उन्हें उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना है।
  • KARSAP के अनुसार, जब तक स्कूली बच्चों सहित आम जनता को एंटीबायोटिक दवाओं की बुनियादी जानकारी नहीं दी जाती है और उन्हें यह नहीं सिखाया जाता कि इन जीवन रक्षक दवाओं का इस्तेमाल कब और कैसे किया जाना चाहिये तब तक एंटीबायोटिक का दुरुपयोग जारी रहेगा।
  • यह अभियान ‘एंटीमाइक्रोबियल रेज़िस्टेंस’ (Antimicrobial Resistance- AMR) को लागों के बीच गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दे के रूप में शामिल करने तथा इससे बचाव के उपायों की जानकारी देने के लिये प्रारंभ किया गया है।

विश्व एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह

(World Antibiotic Awareness Week- WAAW):

  • WAAW का उद्देश्य एंटीबायोटिक प्रतिरोध के प्रति वैश्विक जागरूकता को बढ़ाना और एंटीबायोटिक प्रतिरोध के प्रसार से बचने के लिये आम जनता, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं और नीति निर्माताओं के बीच उचित प्रयासों को प्रोत्साहित करना है।

एंटीबायोटिक प्रतिरोध

(Antibiotic Resistance):

  • एंटीबायोटिक प्रतिरोध का अर्थ विभिन्न रोगों का कारण बनने वाले बैक्टीरिया द्वारा उन रोगों के इलाज के लिये प्रयोग की जाने वाली कई एंटीबायोटिक दवाओं के प्रति प्रतिरोध को विकसित करना है।
  • KARSAP के तहत स्थानीय प्रशासन और मूलभूत स्तर के कार्यकर्त्ता लोगों को इस अभियान द्वारा एंटीबायोटिक दवाओं के दुरुपयोग तथा इनके कारण होने वाले संक्रमण की रोकथाम के बारे में जानकारी देंगे।

स्रोत-द हिंदू

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2