इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली न्यूज़


शासन व्यवस्था

विश्वास योजना: एक इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम

  • 01 Oct 2020
  • 3 min read

प्रिलिम्स के लिये:

विश्वास योजना

मेन्स के लिये:

विश्वास योजना के उद्देश्य एवं लाभ 

चर्चा में क्यों?

केंद्र सरकार अनुसूचित जातियों (SC) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) समुदाय के गरीब परिवार के लोगों के लिये एक ब्याज सबवेंशन योजना शुरू करने के लिये तैयार है।

प्रमुख बिंदु:

  • केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (The Ministry of Social Justice and Empowerment) स्वयं सहायता समूहों या तीन लाख तक की वार्षिक आय वाले SC और OBC परिवारों के लिये VISVAS (Vanchit Ikai Samooh aur Vargon ki Aarthik Sahayta) योजना की शुरुआत करेगा।

योजना के उद्देश्य:

  • इस योजना का उद्देश्य उत्पादन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने हेतु वंचित परिवारों के लिये अधिक ऋण सुनिश्चित करना है।
  • इस इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम के तहत बैंकों को भी वंचित वर्गों को ऋण देने के लिये प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार वंचित वर्गों पर ब्याज का बोझ कम करना चाहती है।

योजना से संबंधित अन्य बिंदु 

  • केंद्र सरकार ने पहले वर्ष के लिये 3,28,500 लाभार्थियों की पहचान की है। इनमें 1.98 लाख SC और 1.27 लाख OBC लाभार्थी शामिल हैं।
  • इस योजना के तहत, SC और OBC वर्ग से संबंधित स्वयं सहायता समूह 4 लाख रुपए तक का ऋण 5% वार्षिक ब्याज की दर से और SC, OBC वर्ग से संबंधित कोई व्यक्ति 2 लाख रुपए तक का ऋण 5% वार्षिक ब्याज की दर से ले सकता है।
  • उम्मीद है कि केंद्र सरकार इस योजना के तहत 65 करोड़ रुपए का निवेश कर सकती है, जो गरीब SC और OBC वर्ग को दिये गए 5% वार्षिक ब्याज दर के ऋण उपबंध को 1,075 करोड़ तक बढ़ाने में सहायता कर सकता है।

योजना का लाभ:

  • यह योजना तत्काल तरलता प्रदान करने में मदद करेगी क्योंकि इस योजना के माध्यम से व्यक्तियों और SHGs के परिचालन खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से धन जमा होगा।

स्रोत-इकॉनमिक टाइम्स

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2