Rapid Fire करेंट अफेयर्स (28 December) | 28 Dec 2018
- भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग (Lotay Tshering) भारत के तीन दिवसीय दौरे पर; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भूटान की पंचवर्षीय विकास योजना सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा; द्विपक्षीय संबंधों, लोगों के बीच संपर्क, आर्थिक विकास और जलविद्युत पर सहयोग को लेकर भी हुई बातचीत; पिछले महीने पद संभालने के बाद लोटे शेरिंग की यह पहली विदेश यात्रा
- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खालिस्तान लिबरेशन फोर्स को आतंकी संगठन घोषित करते हुए उस पर लगाई पाबंदी; NIA की रिपोर्ट के आधार पर गैर-कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत लगाया गया यह प्रतिबंध; इससे पहले बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान कमांडो फोर्स, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन किये जा चुके हैं प्रतिबंधित
- भारतीय रेल यात्रियों का सफर सुरक्षित बनाने के लिये ‘उस्ताद’ (USTAD) नामक रोबोट की मदद लेगा; इसका पूरा नाम Undergear Surveillance Through Artificial Intelligence Assisted Droid है; आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस आधारित यह रोबोट नागपुर रेल मंडल द्वारा बनाया गया है, जो पटरी पर खड़ी ट्रेनों के निचले हिस्से में आई खराबी का पता लगाकर सटीक जानकारी मुहैया कराएगा; इस रोबोट में विशेष प्रकार के इंटेलिजेंस कैमरों का इस्तेमाल किया गया है
- केंद्र सरकार में सेवारत एकल पिता (Single Father) को भी अब दो बच्चों के देखभाल के लिये दो-दो साल तक की छुट्टी मिल सकेगी; अब तक केवल महिला कर्मचारियों के लिये ही चाइल्ड केयर लीव का प्रावधान था; सातवें वेतन आयोग ने अपनी सिफारिशों में एकल पिता को भी दो साल तक छुट्टी देने के अनुशंसा के थी
- दूरसंचार नियामक TRAI ने नए केबल टीवी नियमों को 31 जनवरी तक स्थगित किया; TRAI द्वारा DTH ऑपरेटर्स और केबल टीवी के लिये 29 दिसंबर से लागू होना था नया टैरिफ; 130 रुपए+GST का भुगतान करने पर मिलने थे 100 फ्री-टू-एयर चैनल; मनपसंद चैनल चुनने की मिलने वाली थी आज़ादी; किसी भी DTH ऑपरेटर द्वारा एक चैनल के लिये अलग-अलग चार्ज लेने पर लगाई गई थी रोक; एक सांविधिक (Statutory) संस्था है Telecom Regulatory Authority of India यानी TRAI; 20 फरवरी 1997 को हुआ था इसका गठन
- 27 से 29 दिसंबर तक कर्नाटक के मैसूरु में हो रहा 44वीं राष्ट्रीय समाजशास्त्रीय कॉन्फ्रेंस (National Sociological Conference) का आयोजन; Reconstructing Sociological Discourse in India: Perspectives from the Margins है तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस की थीम
- देश का पहला स्पाइडर इंटरप्रिटेशन सेंटर अरेकनेरियम जबलपुर में शुरू हुआ; यहाँ मकड़ियों की 150 से अधिक प्रजातियाँ संरक्षित की गई हैं; जबलपुर स्थित ट्रॉपिकल फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सुमित चक्रवर्ती ने 20 साल की मेहनत से देश के अलग-अलग हिस्सों से इन प्रजातियों को जुटाया; तीन साल के शोध के बाद सेंटर में इनका प्रजनन और सरंक्षण संभव हो पाया है
- महाराष्ट्र के नंदुरबार ज़िले के सारंगखेड़ा में हुआ चेतक फेस्टिवल का आयोजन; यह देश में घोड़ों के सबसे पुराने मेलों में से एक है; सारंगखेड़ा चेतक फेस्टिवल का यह तीसरा संस्करण है; सारंगखेड़ा कमेटी के साथ मिलकर महाराष्ट्र टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन है करता है इसका आयोजन; पश्चिम भारत की प्रमुख नदी तापी के किनारे लगता है यह मेला
- अमेरिका के कोलिन ओ’ब्रेडी अंटार्कटिका महाद्वीप को अकेले और बिना किसी की मदद के पार करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बने; उन्होंने उत्तर से दक्षिण अंटार्कटिका तक 1600 किमी. की दूरी 54 दिन में पार की; इससे पहले ऐसा प्रयास करने वाले लोग या तो असफल रहे अथवा जीवित लौट कर नहीं आए
- डेल स्टेन बने दक्षिण अफ्रीका के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़; तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में फखर जमां का विकेट लेने के साथ ही शॉन पोलाक के 421 विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ा; अब तक डेल स्टेन ने 89 टेस्ट मैचों में 422 विकेट लिये हैं; चोट के कारण तीन साल तक 27 टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे स्टेन