प्रीलिम्स फैक्ट्स : 21 मार्च, 2018 | 21 Mar 2018
बीआईआरएसी का छठा स्थापना दिवस
20 मार्च को जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (Biotechnology Industry Research Assistance Council-BIRAC) द्वारा नई दिल्ली में अपना छठा स्थापना दिवस मनाया गया।
- इस वर्ष का विषय है 'निरंतर नवाचार-एक बाज़ारोन्मुख मार्ग'।
- बीआईआरएसी ने किफायती उपकरणों या किफायती निदान से लेकर उपचार तक के लिये, अपने आविष्कारों और प्रौद्योगिकी से जो मदद पहुँचाई है, वे भारत ही नहीं बल्कि उसकी सीमाओं से आगे भी स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को बदलने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।
- छह वर्षों के दौरान, बीआईआरएसी ने देश भर में 650 परियोजनाओं, 500 से अधिक स्टार्ट-अप और उद्यमों तथा 30 इन्क्यूबेटर शुरु करने में मदद की है, जिसके परिणामस्वरूप 100 से अधिक उत्पादों और तकनीकों को 150 बौद्धिक संपदा अधिकारों का संरक्षण प्राप्त हो सका है।
- बीआईएआरएसी अपनी विस्तृत श्रृंखला के माध्यम से नवाचार के लिये लक्षित धन की उपलब्धता, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण की सुविधा और बौद्धिक संपदा प्रबंधन के लिये सहायता प्रदान करता है।
- बीआईआरएसी की 10 से अधिक प्रमुख योजनाएँ हैं जो जैव प्रौद्योगिकी विभाग के वित्तपोषण द्वारा समर्थित हैं और अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों, जैसे- बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन, नेस्टा, वेलकम ट्रस्ट और यूएसएड, के साथ 7 सहयोगी वित्तपोषित कार्यक्रमों के ज़रिये चलाई जा रही हैं।
शीत संलयन के अंतर्गत जब हाइड्रोजन जिर्कोनियम, निकल और पैलेडियम जैसी विभिन्न धातुओं के साथ निम्न ताप पर संपर्क में आता है तो ऊर्जा उत्पन्न होती है।
♦ IIT-कानपुर में निम्न तापमान पर तत्त्वों के ट्रांसम्युटेशन पर कार्य किया जा रहा है। |