प्रीलिम्स फैक्ट्स : 09 मार्च, 2018 | 09 Mar 2018
उद्यम सखी पोर्टल
(Udyam Sakhi Portal)
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises - MSME) द्वारा भारतीय महिला उद्यमियों के लिये उद्यम सखी नाम से एक पोर्टल शुरु किया गया।
- इस अवसर पर कहा गया कि देश में इस समय 80 लाख ऐसी महिलाएँ हैं जिन्होंने अपना कारेाबार शुरु किया है और सफलातापूर्वक उसे संचालित भी कर रही हैं।
विशेषताएँ
- पोर्टल के ज़रिये एक ऐसा नेटवर्क बनाने का प्रयास किया गया है जिसके माध्यम से उद्यमशीलता को बढ़ावा दिया जा सके।
- साथ ही, इसके अंतर्गत महिलाओं को स्वावलंबी एवं सशक्त बनाने के लिये कम लागत वाली सेवाओं तथा उत्पादों के लिये कारोबार के नए मॉडल तैयार किये जाएंगे।
- पोर्टल के माध्यम से महिला उद्यमियों को कारोबार शुरु करने के लिये आवश्यक प्रशिक्षण, निवशेकों से सीधे संपर्क, बाज़ार सर्वेक्षण सुविधा तथा तकनीकी सहयोग जैसी मदद उपलब्ध कराई गई है।