ध्यान दें:

प्रिलिम्स फैक्ट्स

  • 30 Apr, 2025
  • 4 min read
रैपिड फायर

भारत का पहला स्वदेशी AI मॉडल

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

भारत सरकार ने IndiaAI मिशन के तहत देश का पहला घरेलू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) विकसित करने के लिये बंगलूरू स्थित स्टार्ट-अप सर्वम का चयन किया है।

  • कंपनी तीन मॉडल वैरिएंट विकसित कर रही है: सर्वम-लार्ज (उन्नत तर्क), सर्वम-स्मॉल (वास्तविक समय अनुप्रयोग) और सर्वम-एज (कॉम्पैक्ट ऑन-डिवाइस टास्क)।
  • सर्वम को 70 बिलियन पैरामीटर AI मॉडल बनाने के लिये IndiaAI मिशन के तहत छह माह के लिये 4,000 ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) प्राप्त होंगे।
    • AI मॉडल के ओपन-सोर्स होने का अनुमान नहीं है लेकिन इसे तर्क करने और भारतीय भाषाओं में धाराप्रवाह होने के लिये डिज़ाइन किया गया है।
  • इसकी शुरुआत ऐसे समय में हुई है जब चीन के डीपसीक मॉडल (जो अपनी कम लागत और ओपन-सोर्स प्रकृति के लिये जाना जाता है) को वैश्विक AI बाज़ारों में काफी लोकप्रियता मिल रही है जिससे भारत के अपने स्वयं के AI बुनियादी ढाँचा स्थापित करने की आवश्यकता पर प्रकाश पड़ा है।
  • IndiaAI मिशन: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के तहत वर्ष 2024 में स्वीकृत, IndiaAI मिशन का उद्देश्य भारत के AI पारिस्थितिकी तंत्र के ज़िम्मेदार तथा समावेशी विकास को बढ़ावा देना है।
    • IndiaAI मिशन में कंप्यूटर तक पहुँच को लोकतांत्रिक बनाना, डेटा की गुणवत्ता को बढ़ाना, स्वदेशी AI मॉडल विकसित करना, AI प्रतिभा को पोषित करना, उद्योग सहयोग को बढ़ावा देना, स्टार्टअप फंडिंग का समर्थन करना तथा नैतिक, सामाजिक रूप से इसकी प्रभावशीलता को बढ़ावा देना है।

और पढ़ें: IndiaAI मिशन


रैपिड फायर

ईरान का शाहिद राजाई बंदरगाह

स्रोत: लाइवमिंट

ईरान के शाहिद राजाई बंदरगाह पर एक भीषण विस्फोट होने से भीषण आग लग गई, जिसके परिणामस्वरूप कई लोग मारे गए और कई घायल हुए। 

  • यह विस्फोट संभवतः सोडियम परक्लोरेट के कारण हुआ था जो बैलिस्टिक मिसाइलों में इस्तेमाल किया जाने वाला रसायन है।

शाहिद राजाई बंदरगाह:

  • रणनीतिक अवस्थिति: यह ईरान का सबसे बड़ा और सबसे उन्नत वाणिज्यिक बंदरगाह है। 
    • यह रणनीतिक होर्मुज जलडमरूमध्य के पास स्थित है जहाँ से होकर विश्व के लगभग 26% तेल का आवागमन होता है।
    • इसके द्वारा ईरान के 85% कंटेनर कार्गो, 52% तेल व्यापार तथा आधे से अधिक समुद्री कार्गो का प्रबंधन होता है।
    • यह अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे (INSTC) पर स्थित है जो हिंद महासागर और फारस की खाड़ी को कैस्पियन सागर, रूस और उत्तरी यूरोप से जोड़ता है।
  • ऐतिहासिक लिंक: शहीद राजाई बंदरगाह पहली बार वर्ष 1985 में ईरान-इराक युद्ध के दौरान खोला गया था और पिछले कुछ वर्षों में इसका लगातार विस्तार हुआ है।
  • वर्तमान आकार: यह बंदरगाह अब 4,800 हेक्टेयर में विस्तारित है जिसका आधा क्षेत्र अभी भी विकासाधीन है। 
  • भू-राजनीतिक निहितार्थ: इस घटना से मध्य पूर्व में चल रहे तनाव की ओर ध्यान (विशेष रूप से क्षेत्रीय ऊर्जा गतिशीलता में ईरान की भूमिका के संबंध में) आकर्षित होता है।

Bandar_Abbas_Port

और पढ़ें: INSTC से भारत में रूसी माल


close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2