प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

Be Mains Ready

  • 19 Jun 2019 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्न

    सरकार स्वतंत्र कंपनी निदेशकों के लिए कॉर्पोरेट साक्षरता परीक्षा के आयोजन पर विचार कर रही है। अच्छे कॉर्पोरेट प्रशासन में स्वतंत्र कंपनी के निदेशकों की भूमिका पर प्रकाश डालिये। (शब्द 250 )

    उत्तर

    हल करने का दृष्टिकोण

    • स्वतंत्र कंपनी निदेशकों के लिये कार्पोरेट साक्षरता परीक्षा के महत्त्व पर संक्षिप्त प्रकाश डालिये।
    • स्वतंत्र निदेशकों का अच्छे कार्पोरेट गवर्नेंस में भूमिका का वर्णन कीजिये।
    • आगे की राह सुझाइये।

    परिचय:

    • कंपनी अधिनयम, 2013 के अनुसार, स्वतंत्र निदेशक वह है जो पूर्ण-कालिक निदेशक अथवा नामित निदेशक के अतिरिक्त होता है, साथ ही
      • संबंधित क्षेत्र का अनुभवी व विशेषज्ञ हो
      • जो उस कंपनी में शेयर-धारक, प्रमोटर न हो।
    • कार्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने हाल ही में स्वतंत्र निदेशकों के कर्त्तव्यों, भूमिकाओं और उत्तरदायित्त्वों के आनलाइन टेस्ट के आयोजन का निर्णय लिया है।

    स्वतंत्र निदेशकों की अच्छे कार्पोरेट गवर्नेंस में भूमिका:

    • जोखिम प्रबंधन, रणनीतियों के निष्पादन, संसाधनों का इष्टतम उपयोग, मुख्य नियुक्तियों आदि में निष्पक्ष निर्णय देने में स्वतंत्र निदेशकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है।
    • अल्पसंख्यक शेयर-धारकों (Minority Share Holders) व सभी हितधारकों के हितों का संरक्षण करना।
    • सभी हितधारकों के हित-संघर्षों को संतुलित करना।
    • प्रबंधन के लक्ष्यों व उद्देश्यों की समीक्षा करना।
    • कार्पोरेट के अनैतिक व्यवहारों, संदिग्ध व संभावित धोखाधड़ी के मामलों तथा कंपनी संहिता के नियमों की अनदेखी की स्थिति में स्वतंत्र निदेशक प्रहरी की भूमिका का निर्वाह करते हैं।
    • कंपनी के सभी बोर्डों व उन बोर्डों की बैठक में भाग लेना जिनका कि वह सदस्य है।

    आगे की राह:

    • इस परीक्षा के माध्यम से स्वतंत्र निदेशकों के कार्पोरेट ज्ञान में वृद्धि होगी जिसका लाभ कार्पोरेट कंपनियों व हित धारकों दोनाें को समान रूप से प्राप्त होगा।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2