दृष्टि द विज़न
प्रबंध निदेशक
- 13 Sep 2018
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति : परिचय
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति वर्ष 1999 से सिविल सेवा की तैयारी में सक्रिय संगठन 'दृष्टि आईएएस' के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं।
इन्होंने अपने प्रोफेशनल कॅरियर की शुरुआत दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में की। वर्ष 1996 में, इन्होंने अपने पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की और गृह मंत्रालय,भारत सरकार में एक वर्ष तक कार्य किया। इसके बाद वे अपने पद से त्यागपत्र देकर पुनः शिक्षण के क्षेत्र में उतरे और ‘दृष्टि आईएस’ की स्थापना की।
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में पी.एच.डी. की है साथ ही समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, कानून और प्रबंधन जैसे विभिन्न अन्य विषयों का भी अध्ययन किया है।
वर्तमान में, डॉ. विकास दिव्यकीर्ति एक शिक्षक के रूप में YouTube के लिये कॉन्टेंट निर्माण में सक्रिय हैं। उनका सपना है कि हमारे समाज में 'विमर्श की संस्कृति' हो, जिसमें सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों को स्वतंत्र एवं रचनात्मक चर्चाओं के माध्यम से समझा जाए, न कि आम सहमति या भीड़ की मानसिकता से। YouTube पर उनके वीडियो केवल इसी पर लक्षित हैं।