नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



हमारे बारे में

दृष्टि द विज़न

सामान्य परिचय

  • 20 Nov 2024

 'दृष्टि द विज़न' संस्थान 1 नवंबर, 1999 को अपनी स्थापना के बाद से ही सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रतीक रहा है और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (CSE) की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिये प्रमुख विकल्पों में से एक है।

दृष्टि आईएएस भारत के विभिन्न राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में संघ लोक सेवा आयोग तथा राज्य लोक सेवा आयोगों  द्वारा आयोजित परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सतत् सहायता एवं विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। हम अपने सुस्थापित क्लासरूम केंद्रों के अलावा, दृष्टि लर्निंग ऐप (एंड्रॉइड तथा आईओएस दोनों) और वेबसाइट के माध्यम से भी ऑनलाइन कार्यक्रमों की एक विस्तृत शृंखला उपलब्ध कराते हैं।

दृष्टि लर्निंग ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन कार्यक्रमों के माध्यम से हम उच्च गुणवत्ता वाली अध्ययन सामग्री, लाइव कक्षाएँ और विशेषज्ञ मार्गदर्शन तक अभ्यर्थियों की पहुँच सुनिश्चित करते हैं। ये कार्यक्रम यह सुनिश्चित करते हैं कि अभ्यर्थी सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी को अपनी सहूलियत के अनुसार शुरू कर सकें तथा अपनी तैयारी की यात्रा को आगे बढ़ा सकें। हमारे सभी केंद्रों की सूची नीचे दी गई है जहाँ हम अभ्यर्थियों सहायता प्रदान करते हैं:

मुखर्जी नगर  (दिल्ली):

हमारा मुखर्जी नगर केंद्र अब मुख्य रूप से प्रवेश और परामर्श का काम संभालता है। अभ्यर्थियों को अधिक बेहतर शिक्षण वातावरण प्रदान करने हेतु कक्षाओं को हमारे करोल बाग और नोएडा केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया गया है।

हमारा पता : 641, प्रथम तल, डॉ. मुखर्जी नगर, दिल्ली-110009

करोल बाग (दिल्ली):

पूर्व में यह केंद्र केवल अंग्रेज़ी माध्यम के छात्रों को अपनी सेवाएँ प्रदान करता था लेकिन अब यहाँ हिंदी माध्यम की कक्षाएँ भी संचालित की जा रही हैं और यह केंद्र ज्ञान के एक उत्कृष्ट केंद्र के रूप में विकसित हुआ है।

हमारा पता : 21,पूसा रोड, मेट्रो पिलर नंबर 98 के सामने, ब्लॉक 8, WEA, करोल बाग, नई दिल्ली, 110005

नोएडा (उत्तर प्रदेश) 

"उत्तर प्रदेश के इलेक्ट्रॉनिक शहर" के रूप में प्रसिद्ध 'नोएडा' में स्थित हमारा केंद्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सिविल सेवाओं हेतु केंद्रित तैयारी का प्रतीक है।

हमारा पता : C-171/2, ब्लॉक A, सेक्टर-15, नोएडा, यूपी-201301 (मेट्रो स्टेशन नोएडा सेक्टर 15 के पास)

जयपुर (राजस्थान):

जयपुर स्थित हमारा यह केंद्र अभ्यर्थियों को सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी हेतु अनुकूल परिवेश में शिक्षा के परिवर्तनकारी अवसर प्रदान करता है।

हमारा पता : प्लाट नंबर- 45 व 45A, हर्ष टावर 2, मेन टोंक रोड, वसुंधरा कॉलोनी, जयपुर (राजस्थान) 302015

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश):

ऐतिहासिक शहर प्रयागराज में स्थित हमारा यह केंद्र अभ्यर्थियों को सिविल सेवा परीक्षा में सफलता सुनिश्चित करने की उनकी महत्त्वाकांक्षाओं को प्रोत्साहित करते हुए एक कुशल मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है।

हमारा पता : दृष्टि IAS 13/15, एडमोंस्टन रोड, ताशकंद मार्ग, पत्रिका चौराहे के पास, सिविल लाइन्स, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश, 211001

लखनऊ (उत्तर प्रदेश):

यह हमारी सबसे नवीनतम शाखा है जो सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को मज़बूत करता है।

हमारा पता :  47/CC, बर्लिंगटन आर्केड मॉल, विधानसभा मार्ग, लालबाग, लखनऊ (उत्तर प्रदेश), 226001

इंदौर (मध्य प्रदेश):

दृष्टि आईएएस ने इंदौर में एक नई शाखा के साथ अपनी पहुँच का विस्तार किया है, जो मध्य भारत के शैक्षणिक केंद्र में अभ्यर्थियों को कुशल मार्गदर्शन प्रदान करता है।

हमारा पता :  12, मेन AB रोड, भवर कुआँ, इंदौर, मध्य प्रदेश, 452007

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2